धमतरी

सावन की विदाई के साथ लगी बारिश की झड़ी, बांध में 23 हजार से अधिक क्यूसेक पानी की आवक, 97.82 फीसदी भरा गंगरेल
10-Aug-2022 3:14 PM
सावन की विदाई के साथ लगी बारिश की झड़ी, बांध में 23 हजार से अधिक क्यूसेक पानी की आवक, 97.82 फीसदी भरा गंगरेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 10 अगस्त।  
जिले में पिछले 48 घंटे से हो रही झमाझम बारिश से सभी नदी और नाले उफन गए हैं। कुछ इलाके टापू बन गए हैं। उनका संपर्क कट गया है। बारिश के चलते नगरी वनांचल के गट्टासिल्ली की सिन्दूर नदी उफान पर है। पुल के ऊपर से 3 फीट पानी बह रहा है।

स्थानीय लोगों के बार-बार मना करने के बाद भी आंध्रप्रदेश की ओर से आ रहे ट्रक के ड्राइवर ने नदी पर बने पुल से ट्रक को पार कराने की कोशिश की, लेकिन नदी के पानी का बहाव तेज होने से ट्रक उसी में समा गया। सूचना के बाद पहुंची केरेगांव पुलिस और बेंन्द्रापानी के ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को सुरक्षित बाहर निकाला।

सावन माह के अंतिम समय पर सावन की झड़ी लगी। सुबह से रात तक लगातार वर्षा हो रही है, इससे जनजीवन प्रभावित है। चहुं ओर पानी-पानी नजर आने लगा है। शहर के भीतर निचली बस्तियों, गलियों, सडक़ों व मैदानों में पानी भर गया है। वहीं कई जगह सडक़ के ऊपर पानी चल रहा है। वनांचल क्षेत्र के पुल-पुलिया, रपटा, नदी-नाला ऊफान पर है। भारी वर्षा से कई मार्ग बंद है। आवाजाही प्रभावित होने से लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है। वहीं गंगरेल बांध में कैचमेंट एरिया से 23437 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है।

सडक़ों पर घुटने तक भरा पानी
लगातार हो रही बारिश से शहर के रामपुर, गोकुलपुर, बठेनापारा, शिव चौक, बनियापारा समेत कई जगह की गलियों में पानी भर गया है। नेशनल हाईवे, रत्नाबांधा रोड, बाम्बे गैरेज, गोकुलपुर से रूद्री रोड के ऊपर पानी भर गया है। कई जगह सडक़ के ऊपर पानी चल रहा है। जनपद पंचायत धमतरी के परिसर में घुटने तक पानी भरा हुआ है। जिला अस्पताल रोड पहुंच मार्ग में अधिक पानी भर गया है। रत्नाबांधा रोड दुर्गा मंदिर के पास पानी भरने से आवाजाही प्रभावित है। शहर के खेल मैदान, मिशन मैदान, कालेज ग्राउंड समेत कई जगह पानी भरा हुआ है। अधिक वर्षा होने से निचले क्षेत्र के खेत-खलिहान एक बार फिर से पानी में डूब गई है, इससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। 11 अगस्त को सावन माह के आखिरी दिन है।

जिले में अब तक 845.9 मिमी औसत बारिश
जिले में 1 जून से अब तक 845.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। भू अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक नगरी तहसील में 987.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। भखारा तहसील में सबसे कम 670.0 मिलीमीटर वर्षा हुई है। कुकरेल तहसील में 967.2 मिलीमीटर, धमतरी में 980.6 मिलीमीटर, मगरलोड में 829.8 मिलीमीटर और कुरूद तहसील में 640.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। 10 अगस्त को जिले में 70.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें सबसे अधिक भखारा तहसील में 106.0 मिलीमीटर, कुरूद तहसील में 66.0 मिलीमीटर, मगरलोड तहसील में 64.4 मिलीमीटर, नगरी में 49.14 मिलीमीटर, कुकरेल में 46.2 मिलीमीटर बारिश हुई है।

गंगरेल में 23437 क्यूसेक पानी की आवक
भारी बारिश से गंगरेल बांध में 23437 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। बांध में 31.450 टीएमसी जलभराव है। बांध के 4 गेटों से 4658 क्यूसेक पानी रूद्री बैराज में छोड़ा जा रहा है। सोंढूर नदी में 85 प्रतिशत जलभराव हो चुका है। माड़मसिल्ली में 75 प्रतिशत जलभराव और दुधावा बांध में 70 प्रतिशत जलभराव हुआ है। सभी बांधों में पानी की आवक हो रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news