धमतरी

धमतरी बना ओवर ऑल छत्तीसगढ़ चैंपियन
18-Aug-2022 3:10 PM
धमतरी बना ओवर ऑल छत्तीसगढ़ चैंपियन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 अगस्त। 
22वें राज्य स्तरीय जूनियर, सब जूनियर मास्टर-1 मास्टर-2 महिला/पुरुष पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अमृत महोत्सव के तहत भिलाई सेक्टर-6 कालीबाड़ी भवन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हुई। इसमें प्रदेशभर से 200 पहलवानों ने भाग लिया।

राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में धमतरी जिला पावर लिफ्टिंग संघ की महिला खिलाडिय़ों ने अन्य जिले के खिलाडिय़ों को पटखनी देते हुए शुरू से ही आखिरी तक अपना दबदबा बनाए रखा।
धमतरी जिला संघ के खिलाडिय़ों ने एक बार फिर खिलाडिय़ों के गढ़ भिलाई नगर में लोहा मनवाया और छत्तीसगढ़ महिला ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर फिर एक बार सिरमौर बना धमतरी जिले का नाम रोशन किया।
टीम के कोच/संघ अध्यक्ष सुनील निषाद ने बताया कि 40 किग्रा वजन वर्ग में सब जूनियर मुस्कान बक्शी गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। 40 किग्रा जूनियर खुशबू फुटान सिल्वर मेडल द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 47 किग्रा सब जूनियर खुशी फुटान गोल्ड मेडल प्रथम स्थान किया।

48 किग्रा जूनियर वर्ग सिमरन साहू सिल्वर मेडल द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 52 किग्रा सीनियर पायल साहू गोल्ड मेडल 2 प्रथम स्थान प्राप्त किया। 63 किग्रा जूनियर अश्वनी साहू 2 सिल्वर मेडल द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 63 किग्रा सीनियर दुर्गा साहू गोल्ड मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल की। 73 किग्रा जूनियर तोसी साहू गोल्ड मेडल 2 प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। 63 किग्रा मास्टर वन हश्मीत कौर गोल्ड मेडल 2 प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह बालक वर्ग में 84 किग्रा वजन वर्ग जूनियर डीकेश्वर साहू सिल्वर मेडल द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस तरह से 9 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर मेडल कुल 14 मेडल प्राप्त हुआ। इसी तरह धनंजय साहू, हर्षदीप सिंह सिद्धू, पिंटू यादव, शिवम शशांक साहू, विशाल साहू खिलाडिय़ों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

शहर के 6 पहलवानों का राष्ट्रीय कुश्ती के लिए चयन
प्रतियोगिता के लिए भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा आयोजित अंडर-23 वर्ष पुरुष, महिला राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 1 से 4 सितम्बर 2022 केरल राज्य के कोच्चि में आयोजित है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य कुश्ती संघ भिलाई द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में धमतरी जिला के पहलवान द्रोपती साहू 50 किलो ग्राम में गोल्ड मेडल, चौमेश्वरी साहू 76 किलो ग्राम गोल्ड मेडल, मेहुल टंडन 55 किलोग्राम ग्रीको रोमन गोल्ड मेड, कविता शर्मा प्री स्टाइल 57 किलो ग्राम गोल्ड मेडल, वैभव यादव प्री स्टाइल 70 किलो ग्राम गोल्ड मेडल प्राप्त कर राष्ट्रीय कुश्ती के लिए चयनित हुए। 20 वर्ष बालक फेडरेशन कप के लिए भी चयन प्रतियोगिता हुई, जिसमें गिरजा शंकर साहू 63 किलो ग्राम में गोल्ड मेडल जीत कर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता रोहतक हरियाणा 24 से 26 अगस्त 2022 के लिए स्थान सुनिश्चित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news