धमतरी

अवैध संबंध में युवक की हत्या, 3 गिरफ्तार
19-Aug-2022 2:35 PM
अवैध संबंध में युवक की हत्या, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 अगस्त।
नवागांव स्थित पैरी नदी के किनारे 4 दिन पहले एक शव मिला था। पुलिस ने शॉर्ट पीएम की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवक की हत्या अवैध संबंध की वजह से हुई है। इस मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक 15 अगस्त को पुलिस को किसी ने मोबाइल से खबर दी कि नवागांव नदी के पास अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा कार्रवाई करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा था।

पुलिस ने लाश की जब शिनाख्त कराई तो पता चला कि मृतक यशवंत देवांगन है, जो विगत 11 अगस्त को अपने घर से चला गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत गोबरा नयापारा थाना में दर्ज भी कराई। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी। मुखबिरों से मिली खबर के बाद पुलिस ने 3 युवकों को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ करने के बाद उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

 पुलिस ने बताया कि योजना के अनुसार राजिम जिला गरियाबंद के चौबे बांधा निवासी निखिल साहू ने नवागांव के हनुमान मंदिर के पास बुलाया। फिर उसके बाद यशवंत के सिर में बांस के लठ से लगातार छह-सात वार कर उसकी हत्या कर दी। फिर उसने अपने 2 अन्य साथियों के साथ शव को नदी किनारे झुरमुट में छिपा दिया। पुलिस ने घटनास्थल से प्रयुक्त बांस का लठ और परिवहन में प्रयुक्त किए गए मोटर साइकिल को भी बरामद कर लिया है।

इसलिए युवक की हो गई हत्या
पुलिस ने बताया कि मृतक यशवंत देवांगन का आरोपी युवक निखिल साहू की मां के साथ पिछले करीब चार-पांच साल से अवैध संबंध था। उसने दोनों को काफी समझाया, इसके बाद भी उन पर कोई असर नहीं हुआ। गांव में अवैध संबंध को लेकर जब तरह-तरह की चर्चा होने लगी, तो वह विचलित हो गया और उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यशवंत देवांगन की हत्या की।

इन तीनों हत्या आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी निखिल साहू (20), शंकर (19) एवं लोचन साहू (27) निवासी चौबे बांधा थाना राजिम को गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ धारा 302, 201, 120बी, 34 के तहत केस दर्ज हुआ है। आरोपियों से बाइक, एक्टिवा जब्त हुआ है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news