धमतरी

मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन आरक्षित करने की मांग, एसडीएम को ज्ञापन
19-Aug-2022 2:54 PM
मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन आरक्षित करने की मांग, एसडीएम को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 अगस्त।
शहर की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर जागरूक युवकों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। उन्होंने मांग की है कि भविष्य की जरूरतों को देखते हुए मेडिकल कालेज के लिए सरकारी जमीन आरक्षित किया जाए।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे युवा नेता देशांत जैन ने कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज धमतरी शहर की बहुप्रतीक्षित मांग है, इसलिए भविष्य की जरूरतों को देखते हुए प्रशासन को अभी से जमीन आरक्षित करना चाहिए। जमीन सहित अन्य आधारभूत संसाधन उपलब्ध होने पर इस मांग को पूरा करने में अड़चने नहीं आएगी।

लोगों ने कहा कि 10 मिनट की बारिश में शहर तरबतर हो जाता है। ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त करने विशेष कार्ययोजना बनाने की जरूरत है। इसके अलावा धूल से राहत के लिए सडक़ के दोनों छोर में ड्रेन टू ड्रेन सडक़ चौड़ीकरण की जरूरत है।
 ड्रेनेज सिस्टम दुरूस्त नहीं होने के कारण ही अधिकांश बस्तियां जलमग्न हो जाती है। नालियों में अवैध कब्जा को चिन्हांकित कर कब्जा को हटाया जाए, ताकि नालियों का फ्लो बना रहे। संयुक्त कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कलेक्ट्रेट पहुंचने वालों में खूबलाल ध्रुव, जागेन्द्र साहू, शिवदत्त उपाध्याय, अजय चौबे, कैलाश कुकरेजा, अमित गुप्ता, नरेश शामनानी, राहुल शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news