धमतरी

स्टेट हाईवे पर घटित सडक़ दुर्घटना का अफसरों ने किया निरीक्षण
18-Sep-2022 4:05 PM
स्टेट हाईवे पर घटित सडक़ दुर्घटना का अफसरों ने किया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक द्वारा दुर्घटना के पुनरावृत्ति रोकने लोक निर्माण विभाग को दिया निर्देश

धमतरी, 18 सितंबर।  पुलिस मुख्यालय के आदेश अनुसार यातायात प्रभारी व रक्षित निरीक्षक केदेव राजू एवं अभियंता लोक निर्माण विभाग बंशी लाल पैकरा, जिला परिवहन से प्रआर रवि कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक रोड सेफ्टी सेल चमन सिंह के साथ जिला धमतरी के राजकीय राजमार्ग 23 में साल 2022 में घटित गंभीर दुर्घटना जिसमें 2 या 2 से अधिक व्यक्तियों की सडक़ दुर्घटना में मृत्यु हुई है, ऐसे घटना स्थल थाना अर्जुनी के भोयना धान खरीदी केन्द्र के पास, थाना केरेगांव के कुकरेल सियादेही के मध्य बांस प्लांट के पास, थाना नगरी के दलदली मोड के पास धमतरी - नगरी मोड के आगे 50 मीटर, नगरी दुगली मुख्य मार्ग दलदली जानें के आगे 400 मीटर एवं थाना मेंचका के अरसीकन्हार के पहले नकटीनाला के आगे मोड के पास का संयुक्त निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया। दुर्घटनाजन्य स्थलों में दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए दुर्घटना स्थल पर दिशा - सूचक बोर्ड, दुर्घटनाजन्य बोर्ड, सावधानी का बोर्ड, डेलीनेटर, केट-आई, ट्री- स्टर्ड लगाने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश किया गया है।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news