धमतरी

नीलम का अजय चंद्राकर पर वार, कहा- नैतिकता का पाठ न पढ़ाएं
20-Sep-2022 3:39 PM
नीलम का अजय चंद्राकर पर वार,  कहा- नैतिकता का पाठ न पढ़ाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 सितंबर।
करीब दो दशक तक कुरूद विधानसभा सहित धमतरी जिला में बेधडक़ राजनीति करने वाले कुरुद विधायक को प्रदेश में भूपेश सरकार आने के बाद अब अपने ही क्षेत्र में चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। बीते दिनों जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार पर खनिज एवं शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाने वाले विधायक अजय चन्द्राकर पर कांग्रेस नेता कुरुद मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर ने तीखा पलटवार किया है।

नीलम चन्द्राकर ने बयान जारी कर कहा है कि सत्ता में रहते हुए महानदी का सीना चीर कर आकूत धन संजोने वाले आज हमें माइनिंग का पाठ पढ़ा रहे हैं। अपने मंत्रित्व काल में प्रशासन को उंगलियो पर नचा रेत उत्खनन, सट्टा -शराब के सौदागरों को संरक्षण देकर करोड़ो के वारे-न्यारे करने वाले आज नैतिकता की बात कर रहे है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों पर सट्टा संरक्षण का आरोप लगाने वाले विधायक यह क्यों भूल जाते हैं कि हाल ही में हुए पार्षद उपचुनाव में उन्होंने ऐसे व्यक्ति को भाजपा का टिकट दिया था जो सट्टा किंग के तौर पर पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज है। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता नीलम ने प्रदेश भाजपा प्रवक्ता द्वारा एक एनएसयूआई जिला पदाधिकारी द्वारा गुण्डागर्दी करने संबंधी बयान का जवाब देते हुए बताया कि कुरुद का डीजे कांड लोग अभी भी नहीं भूले हैं। सत्ता का बेजा इस्तेमाल कर अपने गुंडो से हमारे घरों में पत्थरबाजी कराके, उल्टा कांग्रेसियों को जेल भिजवाने वाले भाजपा नेता ने तब एक बुजुर्ग पूर्व विधायक को भी नही बक्शा था।  भाजपाई झुठ बोलकर गुमराह करने का प्रयास करते रहेंगे, लेकिन जनता अब जाग चुकी है, वे इनके बहकावे में नहीं आने वाले हैं ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news