धमतरी

सडक़ों में आवारा मवेशी मिले तो मालिक पर होगी कार्रवाई, लंबित प्रकरणों की समीक्षा
21-Sep-2022 4:39 PM
सडक़ों में आवारा मवेशी मिले तो मालिक पर होगी कार्रवाई, लंबित प्रकरणों की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 21 सितंबर।
सडक़ों में मवेशियों के खुले में घूमने से जहां यातायात प्रभावित होती है, वहीं दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि मवेशी अगर सडक़ों पे पाए जाते हैं, तो उसके मालिक को नोटिस ज़ारी किया जाए। इसमें ढील और कोताही बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने उक्त निर्देश उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, आयुक्त नगर निगम को दिए हैं। बैठक के दौरान पोर्टल में गिरदावरी, धान के बदले अन्य फसल और धान के बदले वृक्षारोपण की सही तरीके से पोर्टल में एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश कृषि विभाग को दिए। उप संचालक कृषि मोनेश साहू ने बताया कि ऐसे किसान जो जल संसाधन की भूमि लीज में लेकर धान लगाते हैं, उनकी धान खरीदी तो की जाती है मगर उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना से लाभान्वित नहीं किया जा सकता। इस पर ऐसे किसानों की सूची कृषि विभाग को उपलब्ध कराने कहा गया, जिन्हे लीज पर भूमि दी गई है। मैदानी स्तर पर किसानों को जागरूक करने व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी दिए, जिससे किसान बेवजह परेशान ना हों। कलेक्टर ने सभी निर्माण एजेंसियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने और तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम ग्राम सडक़ योजना के कार्यपालन अभियंता को सख्त निर्देश दिए कि अपने मैदानी अमले को सडक़ों की वस्तुस्थिति का जायजा लेने भेजें।

98 प्रतिशत संस्थागत प्रसव किया
सीएमएचओ डॉ. डीके तुर्रे से संस्थागत प्रसव व नियमित टीकाकरण आदि की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि जिले में 98 प्रतिशत संस्थागत प्रसव किया गया है और नियमित टीकाकरण किया जा रहा है। बैठक में कलेक्टर ने उच्च कार्यालयों से मिले पत्र, मुख्यमंत्री जन चौपाल, कलेक्टर जन चौपाल सहित समय सीमा के विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा भी की। इस मौके पर सीईओ प्रियंका महोबिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी और स्वान के वीसी से संबंधित एसडीएम सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी जुड़े रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news