धमतरी

अनोखा विरोध प्रदर्शन, युवाओं ने मनाया केक काटकर
22-Sep-2022 2:57 PM
अनोखा विरोध प्रदर्शन, युवाओं ने मनाया केक काटकर

धूल उत्सव, जनप्रतिनिधियों का खींचा ध्यान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  22 सितंबर।
बारिश से शहर की सडक़ों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। सडक़ किनारे निकासी की उचित व्यवस्था ना हो पाने के कारण यह स्थिति बनी है। मौसम खुलते ही धूल का गुबार उडऩे लगा है। ऐसे में आवाजाही कर रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान खींचने शहर के भाजपा युवा नेता देशांत लोढ़ा की अगुवाई में युवाओं ने धूल उत्सव मनाया।

पहली बार धूल को लेकर अनोखी प्रदर्शन कर केक काटा। खास बात यह कि केक को नेशनल हाईवे की प्रतिकात्मक रूप में बनवााया गया था। केक पर सडक़ बनाकर जगह-जगह गड्ढे, धूल और सडक़ दुर्घटना को दर्शाए थे।
धमतरी शहर के अंदर से नेशनल हाईवे गुजरा है। 24 घंटे वाहनों के दबाव के कारण सडक़ की हालत खराब हो गई है। मरम्मत का स्थाई हल न करके काम चलाउ मरम्मत की जा रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में सोरिद काली मंदिर, अंबेडकर चौक, पुराना बस स्टैंड, रत्नाबांधा चौक, मकई चौक, सिहावा चौक सहित अन्य स्थानों पर सीमेंट, गिट्टी, रेत के मिश्रण से डामर की सडक़ को समतल करने का प्रयास किया गया है, लेकिन विभाग का यह कार्य लोगों की सहूलियत बढ़ाने की बजाय परेशानी का कारण बन रहा है। मौसम खुलते ही डामर की सडक़ में की गई रिफलिंग भारी वाहनों के चलने से उखडऩे लगती है और धूल उड़ रही है। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शहर के कई स्थानों पर इस तरह की स्थिति देखी जा सकती है। धूल के चलते लोगों को चलते समय स्कार्फ का सहारा लेना पड़ता है। आसपास के रहवासियों की परेशानी भी बढ़ गई है। अस्पताल में दमा सहित सांस से जुड़े मरीजों की संख्या बढ़ गई है।

शहरवासी गगन साहू, कमलेश पटेल, भोलानाथ देवधर, गोविंद साहू, अमरिका पटेल, सुशीला ध्रुव ने कहा कि शहर की जनता धूल से परेशान है, लेकिन विधायक को इस गंभीर समस्या से कोई सरोकार नहीं है। सडक़ मरम्मत को लेकर ध्यान ही नहीं दे रहे है। नेशनल हाइवे पर रिन्यूअल का काम पिछले कई सालों से नहीं हुआ है। हर बार या तो गड्ढे भरे जाते या फिर कुछ क्षेत्रों में मरम्मत कर दी जाती। शहर के अंदर पूरी सडक़ के रिन्यूअल का काम नहीं किया गया है। इस कारण सडक़ बार-बार टूट रही है। नेशनल हाइवे पुरूर तक बदहाल है। नेशनल हाइवे प्राधिकरण के अफसरों ने बताया कि मरम्मत कराई जाना है। कराई भी जा रही है।

आधा-अधूरा हो रहा मरम्मत
शहर के अंदर अर्जुनी मोड़ से श्यामतराई तक करीब 9 किलोमीटर नेशनल हाईवे है। बारिश में हुए गड्ढे लगातार बढ़ रहे हैं। कई स्थानों पर तो नेशनल हाईवे पूरी तरह उखड़ गया है। इसके बाद भी अब तक ठीक से मरम्मत कराने प्रयास नहीं किए गए हैं। मंलगवार को बदहाल सडक़ों के विरोध में आंदोलन भी किया गया। इसके बावजूद अफसर व जनप्रतिनिधियों ने सडक़ों को सुधरवाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए हैं। नेशनल हाईवे प्राधिकरण द्वारा बस चुन-चुनकर गड्ढे भरने का काम किया जा रहा है। इन्हें भी आधा-अधूरा भरा जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news