धमतरी

ज्योत जंवारा, दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, रावण दहन देखने उमड़ा जनसैलाब
06-Oct-2022 4:07 PM
ज्योत जंवारा, दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन, रावण दहन देखने उमड़ा जनसैलाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,  6 अक्टूबर।
नगर दशहरा महोत्सव की अंतिम तिथि को अभिव्यक्ति कला मंच द्वारा रामलीला मंचन कर रावन दहन किया गया। मंच पर अतिथियों ने अपनी बात रखी।अंत में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का दर्शकों ने देर रात तक लुत्फ उठाया।
विजयादशमी की रात खेल मेला मैदान मे  विधायक अजय चन्द्राकर, नपं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, उपाध्यक्ष मंजु साहु, राजकुमारी दीवान, निरंजन सिन्हा, ज्योति चन्द्राकर, तारिणी चन्द्राकर, शिव प्रताप ठाकुर, अनिल चन्द्राकर, कुशल सुखरामणी, भानु चन्द्राकर, बसंत सिन्हा के आतिथ्य में हज़ारों श्रद्धालुओं के मौजूदगी में रावण दहन किया गया।

इसके पूर्व दिन में देवी मंदिरों और घरों में विराजित ज्योत जंवारा एवं गांधी चौक , बजरंग चौक, नया तालाब कारगिल चौक में विराजित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। कुरुद की आराध्य देवी मां चंडी एवं शीतला माता के ज्योत जंवारा के साथ-साथ माता दुर्गा की विसर्जन यात्रा निर्धारित मार्ग से जलसन तालाब के लिए निकली। इस दौरान जगह जगह श्रद्धालुओं ने माता को श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। माता को विदाई देने जस गीत गाते हुए भक्तगण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news