धमतरी

धनतेरस के पहले ही बाजार में बरसा धन, पुष्य नक्षत्र पर जमकर हुई खरीददारी
18-Oct-2022 2:48 PM
धनतेरस के पहले ही बाजार में बरसा धन, पुष्य नक्षत्र पर जमकर हुई खरीददारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 अक्टूबर।
पुष्य नक्षत्र पर शहर में जमकर खरीदारी हुई। धनतेरस के ठीक पहले बने इस शुभ मुहूर्त का असर बाजार के हर सेक्टर पर देखा गया। सराफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रानिक्स आदि शामिल है। बाजार में आई रौनक से व्यापारियों के चेहरे भी खिले-खिले नजर आए। पुष्य नक्षत्र का प्रभाव मंगलवार को दिन भर था। सुबह से ही बाजार में चहल-पहल बढऩे लगी थी।

ज्योतिषाचार्यों के बताए अनुसार पुष्य नक्षत्र में खरीदारी को लेकर लोगों के द्वारा रुचि दिखाई गई। इस दौरान शहर का सराफा बाजार गुलजार रहा। मान्यता है कि इस दिन की गई खरीदी का शुभ परिणाम लोगों को मिलता है। उसके अनुसार ही लोगों ने पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त का लाभ लेते हुए स्वर्ण आभूषणों की अच्छी खरीदारी की।

कई एटीएम मशीन हो गई थी ड्राई
शहर के एटीएम मशीनों में दिनभर लोगों की कतार लगी रही। कई एटीएम मशीनों में कैश खत्म होते चला गया। लोगों को एक एटीएम से दूसरे एटीएम तक भी भटकना पड़ा। कुल मिलाकर पुष्य नक्षत्र के इस उत्सव पर शहर सहित अंचल में भी जोरदार हर्ष का माहौल देखा गया। इस दिन जहां व्यापारी अपनी दुकानदारी को लेकर खुश दिखे वहीं नए सामान की भी खुशी ग्राहकों के चेहरे पर देखी गई। खरीदारी देर तक जारी रही।  

बर्तन, कपड़े व इलेक्ट्रानिक्स के समान भी बिके
बड़े सामानों के साथ बर्तन, कपड़े व इलेक्ट्रानिक्स मार्केट में भी भीड़ रही। दीवाली के लिए लोगों ने पुष्य नक्षत्र में ही कपड़े खरीदें। इलेक्ट्रॉनिक सामानों में मोबाइल व एलईडी टीवी की बिक्री सबसे अधिक हुई। बर्तन दुकानों में पीतल व दूसरे अन्य धातु से बने बर्तनों की बिक्री खूब हुई। ऑटोमोबाइल सेक्टर में जबरदस्त उछाल देखा गया। चार पहिया व दोपहिया वाहनों की बिक्री जमकर हुई।

फैंसी साडिय़ां महिलाओं की पहली पसंद
शहर में करीब 130 कपड़ा दुकान है। कपड़ा व्यवसायी हरेश आहुजा, प्रदीप मुंजवानी, डोमन साहू ने बताया कि दीपावली पर्व के मद्देनजर लिबास, नीम जरी, स्टोन, बूटा, जरी, कॉटन और साऊथ सिल्क समेत अन्य फैंसी साडिय़ां महिलाओं की पहली पसंद बनी हुई है। इसके अलावा छोटे बच्चों के लिए कार्टून वाले कपड़े और पुरूषों के लिए हाईक्वालिटी जींस, टीशर्ट, फैंसी इंग्लिश कपड़े भी पसंद किए जा रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news