धमतरी

सामान्य प्रशासन की बैठक में उठा जंगली सुअरों का मुद्दा
18-Oct-2022 3:31 PM
सामान्य प्रशासन की बैठक में उठा जंगली सुअरों का मुद्दा

कुरूद जनपद पंचायत में हुई कामकाज की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 18 अक्टूबर। 
जनपद की सामान्य प्रशासन की बैठक में इस बार जंगल विभाग, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, कृषि, पशुधन, पीएमजीएसवाए, जलसंसाधन, विधुत एवं स्वास्थ्य विभाग के क्रियाकलापों पर चर्चा हुई। क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों की भावनाओं से अवगत होकर अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को समय पर गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने की हिदायत दी।

जनपद पंचायत कुरूद के सभा हाल में सोमवार को अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू की अध्यक्षता में हुई सामान्य सभा की बैठक में वन विभाग से पूछा गया कि जंगली सुअरों के हमले से हुई जनहानि प्रकरणों पर क्या प्रगति हुई?
डिप्टी रेंजर श्री साहू का पक्ष सुनकर सदस्यों ने निर्णय लिया कि पीडि़त परिवारों को जनपद के माध्यम से मुआवजा का चेक दिया जाएगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की गांव गांव से मिल रही शिकायत से परेशान निर्वाचित सदस्यों ने गौठान, चारागाह, मुक्तिधाम के अलावा हर-घर पेयजल की व्यवस्था और पाइए लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे तत्काल भरने के निर्देश जीएस पैकरा को दिया। पशुधन विभाग के अनिल साहू को गौठानों में पौधरोपण एवं घांस बीज उपलब्ध कराने कहा गया। स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम रोहित पाण्डेय को मरौद के स्वास्थ्य केन्द्र में पानी निकासी की व्यवस्था शिघ्र करवाने की चेतावनी दी गई।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ निर्माण के नितेश सिन्हा को सोनपुर, नवागांव, थूहा, कल्ले, कचना केनाल रोड काम त्वरित गति से पूरा करने का निर्देश दिया गया। पीडब्ल्यूडी की रुपामणी चन्द्राकर को क्षेत्र की जर्जर सडक़ों की सुध लेने की याद दिलाई गई। विधुत विभाग के अधिकारी एसके कोसरे को समझाया गया कि मेंटनेंस के नाम पर होने वाली कटौती की सूचना लोगों को पूर्व में दें।  कृषि अधिकारी एमआर डहरे से अतिवर्षा में फसलों की स्थिति एवं किट नियंत्रण के लिए प्रयासों के बारे में पूछा गया। इसके अलावा आरईएस अधिकारी बीआर पाल, जलसंसाधन वाले बीडी दीवान, कौशल विकास प्राधिकरण की महिला अफसर मिनाक्षी गुप्ता आदि से उनके कामकाज की जानकारी ली गई।

सामान्य प्रशासन की बैठक में सीईओ जीआर यादव, उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, सभापति रविन्द्र साहू, धरमपाल, कांति साहू, राकेश ध्रुव सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news