धमतरी

बेलरगांव में होंगे 9 राजस्व मंडल, 19 पटवारी, 40 पंचायत, 64363 जनसंख्या होंगे शामिल
18-Oct-2022 3:42 PM
बेलरगांव में होंगे 9 राजस्व मंडल, 19 पटवारी, 40 पंचायत, 64363 जनसंख्या होंगे शामिल

जिले की 6वीं तहसील अस्तित्व में आया, सीएम ने किया वर्चुअल शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 अक्टूबर। जिले में 6वीं तहसील बेलरगांव सोमवार को अस्तित्व में आ गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए तहसील का वर्चुअली शुभारंभ किया। इसके बाद कलेक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने फीता काटा। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11.30 बजे हुआ। नई तहसील में 9 राजस्व मंडल होंगे, जिसमें 19 पटवारी हल्का सम्मिलित हैं। इसका कुल क्षेत्रफल 21 हजार 70 हेक्टेयर होगा। बेलरगांव तहसील में कुल 40 ग्राम पंचायत हैं। इनमें 89 ग्राम सम्मिलित हैं, जहां की जनसंख्या 64 हजार 363 है।

नई तहसील के शुभारंभ पर बेलरगांव वासियों में खूब उत्साह रहा। अब इस इलाके के लोगों को काम कराने के लिए नगरी मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। शुभारंभ कार्यक्रम में कलेक्टर पीएस एल्मा सहित जनपद नगरी की अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, एसडीएम नगरी गीता रायस्त, सरपंच उमेंद मरकाम सहित ब्लॉक स्तर के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

सीएम ने 1.19 लाख किसानों के खातों में जमा किए 68.39 करोड़ रुपए नई तहसीलों के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में किसानों के खातों में पैसे जमा किए।
उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त के तौर पर जिले के 1 लाख 19 हजार 443 पंजीकृत किसानों के बैंक खाते में 68 करोड़ 39 लाख 88 हजार रुपए की राशि अंतरित की। गोधन न्याय योजना के अंतर्गत जिले के 4927 पशुपालकों के बैंक खातों में 30 लाख 3 हजार 494 रुपए की राशि का अंतरण किया। इसके पहले दिवंगत विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news