धमतरी

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से उत्साहित कांग्रेसी करेंगे बूथ स्तर पदयात्रा
18-Oct-2022 4:11 PM
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से उत्साहित कांग्रेसी करेंगे बूथ स्तर पदयात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 18 अक्टूबर। 
भारत जोड़ो यात्रा के तर्ज पर  कुरुद विधानसभा के कांग्रेसी नेताओं ने आगामी बूथ स्तरीय पदयात्रा के लिए रूपरेखा तय करने आयोजित बैठक में पार्टी जनों से सुझाव मांगा।
 सोमवार को कांग्रेस भवन कुरुद में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष स्व.मनोज मंडावी को   श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेसी नेताओं ने आदिवासी नेता के असमय चले जाने को कांग्रेस के लिए अपूरणीय क्षति बताया। तत्पश्चात आगामी बुथ स्तर होने वाली पदयात्रा के लिए रुपरेखा तैयार करने जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने सभी जनप्रतिनिधियों, संगठन पदाधिकारियों, कांग्रेसियों से सुझाव लिये।

नंं अध्यक्ष तपन चन्द्राकर, जिला पंचायत सभापति तारणी चन्द्राकर, सुमन साहू, जनपद अध्यक्ष शारदा साहू एवं संगठन से जुड़े आशीष शर्मा, लक्ष्मीकांता साहू, घनश्याम चन्द्राकर, थानेश्वर तारक, रमेशर साहू, बसंत साहू, प्रमोद साहू, कृष्णा साहू, योगेश चन्द्राकर ने अपनी राय देते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का असर छत्तीसगढ़ में भी दिखने लगा है। बूथ स्तर पदयात्रा के माध्यम से हम सब मिलकर जन-मन तक राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। साथ ही केन्द्र सरकार की नफरती राजनीति और देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजग़ारी, भुखमरी को रोक पाने में असफल मोदी सरकार की विफलताओं से लोगों को अवगत करायेंगे, तो प्रदेश में दुसरी बार भी भूपेश बघेल की सरकार बन सकती है।

इस दौरान जानसिंग यादव, गीताराम सिन्हा, चन्द्रलता कोसले, सन्ध्या कश्यप, हितेंद्र केला, विशाखा साहू , ईश्वरी तारक, डुमेश साहू, राघवेंद्र सोनी, मनोज अग्रवाल, खेमराज चंद्राकर, हेमन्त नवरंगे, नारायण यादव, अशोक साहू, मुकेश कश्यप आदि उपस्थित थे।
----------------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news