धमतरी

ट्वेंटी-20 क्रिकेट के फायनल में भिलाई को हरा कांकेर ने जीता खिताब
19-Oct-2022 1:56 PM
ट्वेंटी-20 क्रिकेट के फायनल में भिलाई को हरा कांकेर ने जीता खिताब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 19 अक्टूबर।
मंदरौद स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित ट्वेंटी-20 ड्यूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल मैच में कांकेर ने भिलाई को आसानी से हरा खिताब अपने नाम किया। नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने अपने हाथों से 33,333 रूपये नगद और विजेता कप प्रदान किया।

महानदी किनारे बसे ग्राम पंचायत मंदरौद में इस बार भी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते आयोजकों को मैच की तिथियों में फेरबदल करना पड़ा। सोमवार को सेमीफाइनल कांकेर सेंट्रल और मंदरौद 11 के मध्य खेला गया जिसमे मंदरौद ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । खेलने उतरी कांकेर सेन्ट्रल ने तौकीर खान की

43 गेंदो में 93 रन की तूफानी पारी के बदौलत बोर्ड में 177 रन लगा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंदरौद की टीम 165 रन ही बना पाई । इसके बाद फाइनल मुकाबला बालाजी 11भिलाई और कांकेर सेट्रल के बीच खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए कांकेर ने तौकीर खान 54, और सौगात के 58 रनों के योगदान से 148 रन बनाये । जवाब मे भिलाई की टीम ने सत्या 50, हर्ष साहु 54, और वैभव के 17 रन के बदौलत 15 वें ओवर मे 6 विकेट खोकर 149 रन असानी से बना लिया। मैनआफ द मैच हर्ष साहु रहे। टुर्नामेंट के बेस्ट खिलाडी मोहन साहु चुने गए जिन्होंने 11विकेट लेकर अपनी टीम के लिए 75 रन भी बनाये । बेस्ट बल्लेबाज तौकीर खान एवं बेस्ट बालर का इनाम आशुतोष को दिया गया ।

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथी नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने विजेता टीम और खिलाडिय़ों को सम्मानित करते हुए कहा कि खेल मे हार जीत मायने नहीं रखती खेलना ज़रुरी होता है। अनुशासन और लगन से खेल कर ही हम अपना एवं देश का नाम रोशन कर सकते हैं। इस मौके पर पुस्कर गोस्वामी, रामेश्वर साहू, उत्तम साहू, राघवेन्द्र सोनी, लीलाम्बर साहु, किशोर नागे,भुनेषवर साहु, कल्यान पटेल, किशन सोनकर सहित आयोजन समिति के सदस्य गन उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news