धमतरी

लिमो में धोबी समाज के जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए बनी रणनीति
19-Oct-2022 2:54 PM
लिमो में धोबी समाज के जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए बनी रणनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 19 अक्टूबर। नवीन जिला स्थापना के बाद धोबी समाज द्वारा नवीन जिला के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर लिमो में बैठक का आयोजन किया। इसमें समाज के लोगों ने अध्यक्ष पद पर अपनी रूचि दिखाई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया जाएगा।

केसीजी  जिला के अंतर्गत आने वाले धोबी समाज के  राज परिक्षेत्र के अध्यक्ष, सचिव, पंच, चपरासी (छड़ीदार) एवं सभी राज के पदाधिकारियों की उपस्थिति में खैरागढ़-छुईखदा-गंडई जिला के नवीन जिलाध्यक्ष के चुनाव के संबंध में आवश्यक बैठक ग्राम लिमो में 16 अक्टूबर को आयोजित किया गया, जहां लगभग 7 राज के प्रतिनिधि शामिल हुए। 

बैठक में नए जिलाध्यक्ष के गठन और समाज के उत्थान के कार्यों पर जोर देते चर्चा हुई। साथ ही बैठक में लोमेश निर्मलकर लिमो राज और राधेश्याम छुईखदान द्वारा जिलाध्यक्ष बनने को लेकर रूचि दिखाई। इस पर समाज प्रमुखों  द्वारा आगामी तारीख को छुईखदान और खैरागढ़ परिक्षेत्र में बैठक कर आगे की रणनीति और चुनाव प्रक्रिया की बात रखी।  बैठक में रामाधीन रजक, जग्गू रजक, जनक रजक, उपेंद्र रजक, लोमश रजक, लखन निर्मलकर, रवि रजक, उपेंद्र रजक, मन्नूलाल, गंगू रजक, खुमेश कुमार बंजारी, अश्वनी कुमार, सोमसिंग निर्मलकर, गगनदेव, नेमबाई, सातोबाई, सरोजबाई, कामेश्वरी रजक, संतोषी रजक, नीता रजक, रामकुमार रजक, रामशरण, दिनेश कुमार सहित सामज के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news