धमतरी

महिला आयोग अध्यक्ष ने सुनी शिकायतें
19-Oct-2022 3:00 PM
महिला आयोग अध्यक्ष ने सुनी शिकायतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने आयोग को मिले आवेदनों पर मंगलवार को सुनवाई की। विभिन्न केस में अपना निर्णय दिया। साथ ही दोनों पक्षों की दलीलें सुनीं। सुनवाई के दौरान 8 केस को नस्तीबद्ध किया गया। उन्होंने बताया कि धमतरी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ भ्रमण करेगा।

जिपं के सभाकक्ष में आयोजित सुनवाई के दौरान अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने विभिन्न केस की सिलसिलेवार सुनवाई की। उन्होंने बताया कि जिले में मानव तस्करी का मामला शून्य है। मानव तस्करी के प्रति लोगों को जागरूक करने राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ प्रत्येक जिले में भ्रमण करेगा, जो आम जनता में जागरूकता का कार्य करेगा। जिले में जल्द ही यह रथ पहुंचने वाला है।

आयोग की सुनवाई के दौरान कलेक्टर पीएस एल्मा, जिपं सीईओ प्रियंका महोबिया, एएसपी मेघा टेंभुरकर सहित आयोग के अधिकारी-कर्मचारी और केस की सुनवाई के लिए पहुंचे आवेदक एवं अनावेदक पक्ष के लोग मौजूद थे।

पीडि़ता के आग्रह पर केस रायपुर स्थानांतरित
सामाजिक बहिष्कार के एक केस में पिछली सुनवाई में आयोग की ओर से जिला संरक्षण अधिकारी, नवा बिहान एवं पुलिस ग्रामसभा में उपस्थित थे। बताया गया कि ग्रामसभा की बैठक में आवेदिका को समाज में सम्मिलित करने की सार्वजनिक घोषणा की गई थी, जिसका समस्त दस्तावेज आयोग को प्रस्तुत किया। एक अन्य प्रकरण में यह पाया गया कि अनावेदक आयोग की सुनवाई में लगातार अनुपस्थित रहा है।

रायपुर स्थानांतरित किया केस
18 अक्टूबर को सुनवाई के दौरान आवेदिका ने अपनी सुनवाई आयोग कार्यालय रायपुर में स्थानांतरित कर अनावेदक को तामील कर इस केस की सुनवाई करने की मांग की, जिस पर विचार करते हुए केस रायपुर स्थानांतरित किया गया। इसके अलावा एक और मामले में सूचना के बाद भी आवेदिका अनुपस्थित रहीं, जबकि आवेदक उपस्थित रहा। इस संबंध में उनसे फोन पर चर्चा किया।

प्रकरण को कराया समाप्त
पूछने पर कहा कि वह केस की सुनवाई आयोग में आगे जारी नहीं करना चाहती। साथ ही प्रकरण समाप्त करने का अनुरोध उनके द्वारा किया गया। केस को भी नस्तीबद्ध किया गया। अनावेदक पक्ष ने न्यायालय में चल रहे केस का दस्तावेज आयोग को दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news