धमतरी

दीवाली पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने आयुक्त ने दिए निर्देश, निरीक्षण
19-Oct-2022 3:04 PM
दीवाली पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने आयुक्त ने दिए निर्देश, निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 19 अक्टूबर।
आगामी दीवाली के त्यौहार को देखते हुए शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, आयुक्त विनय कुमार ने अधिकारियों के साथ बुधवार को सुबह बाजार परिसर, बस स्टैंड का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था में कोई लापरवाही न बरतें। दिवाली का त्यौहार बिल्कुल पास आ गया ऐसे में घरों में साफ सफाई चल रही है और गली मोहल्लों में कचरा होना स्वाभाविक है। ऐसे में गली मोहल्ले में सफाई व्यवस्था को और मजबूत किया जाए और टिप्पर व्यवस्था की भी मॉनिटरिंग की जाए, 2 पारी में कचरा उठाया जाए।

आयुक्त ने गोल बाजार परिसर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी बाजार परिसर की भी सफाई व्यवस्था पूरी तरह से सुनिश्चित करें।

बालक चौक कांप्लेक्स का किया औचक निरीक्षण में
आयुक्त द्वारा बालक चौक कांपलेक्स का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति को देखते हुए कार्य में और तेजी लाने का निर्देश दिया। कांप्लेक्स में 69 दुकानों का निर्माण किया जाना है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर और प्रथम तल के दुकानों का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा वहां पहले से स्थापित 31 व्यापारियों जल्द से जल्द दुकान हैंडओवर करने की प्रक्रिया को पूर्ण करने का निर्देश राजस्व अधिकारी को दिया।

निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, सहायक अभियंता विजय मेहरा, राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर,स्वास्थ्य अधिकारी सचिंद्र थावाईत, उप अभियंता कामता नागेंद्र,कमलेश ठाकुर,लोमश देवांगन,आशीष शर्मा,राजस्व उपनिरीक्षक देवेश चंदेल,हेमंत नेताम,मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news