धमतरी

जोन स्तरीय खेलकूद, 8 गांव के खिलाड़ी हुए शामिल
19-Oct-2022 7:29 PM
जोन स्तरीय खेलकूद, 8 गांव  के खिलाड़ी हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 19 अक्टूबर। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ अंचाल में इस समय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलकूद की धूम मचाी हुई है। जिसमें गांव के बच्चो समेत सभी वर्ग के युवा, महिला, बुजुर्ग सभी उत्साहपूर्वक छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलकूद का आनंद ले रहे है।

ग्रामीण स्तरीय खेलकूद के बाद अब जोन स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलकूद का आयोजन पूरे प्रदेश में हो रहा है।

सिहावा विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचाायत फरसियाँ में जोन स्तरीय तीन दिवसीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलकूद किया गया । जिसके शुभांरभ में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचाायत फरसियां की सरपंचा मीना शांडिल्य,

अध्यक्षता अमाली सरपंचा जगन्नाथ कश्यप, विशेष अतिथि के रूप में  ग्राम पंचाायत  सरपंचा-दुगेश्वरी पालेश्वर,नरेंद्री ध्रुव,मालती ध्रुव,राम जी मरकाम, दीपक रवि बिसेन, संत कुमार नेताम रहें।

कार्यक्रम का शुभांरभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर गुलाल लगाकर दीप प्रज्ज्वलित कर राजकीय गीत गाकर किया गया।

तत्पश्चात खेल प्रभारी टिकेश साहू द्वारा खेल में भाग ले रहे प्रतिभागियों को मर्यादित ढंग से खेलने के लिए शपथ दिलाया गया।

खेल कूद स्पर्धा का शुभारंभ आठों गांव के सरपंचाों द्वारा फीता काट कर किया गया तत्पश्चात समस्थ अतिथियों का 100 मीटर दौड़ हुआ।

इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचाायत अमाली सरपंचा जगन्नाथ कश्यप ने अपने उद्बोधन में कहा लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के बाद अब छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को वैश्विक पहचान दिलाने की कवायद शुरू हो गई है इसके लिए छत्तीसगढ़ ओलम्पिक की शुरुआत हुई है। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति, सभ्यता की यहां की पहचाान है खेलों को चिारस्थाई रखने, आने वाली पीढ़ी से इससे अवगत कराने के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों की शुरुआत की गई है। ये खेल मनोरजंक होने के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेलकी सोचा है की छत्तीसगढिय़ा संस्कृति को आगे बढ़ाना है। छत्तीसगढ़ी भाषा,खानपान, लोक कला, संस्कृति खेलकूद के बढ़ावा देने और उसे छत्तीसगढ़ के बहार भी पहचाान दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह संघर्षरत है। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलकूद जो विलुप्त हो रही थी। उन्हें पुन: जीवंत करने का प्रयास किया है  तथा छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल कूद के आयोजनों से बच्चे महिला पुरुष सभी वर्गों में छत्तीसगढिय़ा खेलकूद के प्रति रुचिा और लोकप्रियता बढ़ी हुई है।  

कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में ग्राम पंचाायत संबलपुर सरपंचा दीपक रवि बिसेन ने अपने उद्वोधन में छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी प्रतिभागियों को खेल में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दीं तथा उसके उज्वल भविष्य की कामना  किए तत्पश्चात ओलंपिक खेल कूद के आयोजनों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आयोजक समिति एवं सभी खिलाडिय़ों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से

रा. यू. मि. क्लब फरसियाँ के अध्यक्ष शिवेंद्र साहू

रा. यू. मि. क्लब गोरेगांव के अध्यक्ष जातेश सोन

रा. यू. मि. क्लब गोरेगांव उपाध्यक्ष जयदेव यदुराज

रा. यू. मि. क्लब अमाली के अध्यक्ष अंकुश देवांगन

रा. यू. मि. क्लब छिपली के अध्यक्ष धर्मेंद्र सेन

रा. यू. मि. क्लब भोथली के अध्यक्ष कुलेश्वर साहू

रा. यू. मि. क्लब भैंसामुड़ा के अध्यक्ष लखन मंडावी

खेल प्रभारी शिक्षक – टिकेश साहू, खेमराज साहू, नंदकिशोर ध्रुव, चुलेश्वरी पायल, एम एल नेताम, वाय एस साहू,

ग्रामीण – प्रदीप सोन,रुद्र नारायण सिंहा, खम्मन साहू, धनश्याम साहू, युवराज निषाद, रिखब पटेल, निकेश सिन्हा, समेत आठों गांव के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित अन्य आठों गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजुद रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news