धमतरी

बच्चा चोर की अफवाह से डरे पालक ओलम्पिक में अपने बच्चों को भेजने से कतरा रहे
20-Oct-2022 2:35 PM
बच्चा चोर की अफवाह से डरे पालक ओलम्पिक में अपने बच्चों को भेजने से कतरा रहे

राजीव युवा मितान क्लब के युवाओं ने बताई समस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 20 अक्टूबर।
गांव के पढ़े लिखे युवाओं को संगठित कर उनकी ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने के इरादे से प्रदेश सरकार ने पंचायतों में राजिव युवा मितान क्लब का गठन कराया था। तब बताया गया था कि चार किश्तों में प्रत्येक क्लब को एक साल में एक लाख रुपए दिए जाएंगे, लेकिन अभी तक मात्र उन्हें पच्चीस हजार की एक किश्त मिली है। जिससे युवाओं का मोहभंग होने लगा है।

 ग़ौरतलब है कि कुरुद विकासखंड के सभी 108 पंचायतों में 40-40 सदस्य वाले  राजिव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है। जो अपने अपने गांव में अच्छा काम भी कर रहे हैं।शासन की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाने के इरादे से गत दिनों से जनपद के मनरेगा हाल में क्लब से जुड़े सभी युवाओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अधिकारियों ने उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में समझाते हुए गांवों में इसका प्रचार प्रसार करने की बात कही। जिस पर युवाओं ने बताया कि पहले ही उनके कंधे पर छत्तीसगढिय़ा आलोम्पिक की जिम्मेदारी डाल दी गई है। लेकिन खेलकूद की व्यवस्था के लिए कोई बजट नहीं दिया गया है।

ग्राम कुल्हाड़ी के ऐनाराम साहू, ढेठा के आलोक डोटे, पचपेड़ी के किलेश, जुगदेही के पंकज साहू, केशव गातापार, कितेश सौराबांधा आदि ने बताया कि हमें पहली किश्त में जो राशि मिली थी वो गांव में सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में खर्च हो गई है। आलोम्पिक खेल का जिम्मा हमें सौंपा गया है। बिना बजट के जैसे तैसे पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता पुरी कर ली गई,। लेकिन जोन स्तर पर होने वाले खेलकूद में बच्चों को लाने ले जाने, नाश्ता पानी का इंतजाम कैसे होगा। वैसे भी क्षेत्र में बच्चा चोर की अफवाह से डरे पालक अपने बच्चों को दूसरे गांव भेजने को तैयार नहीं है। स्कूल और पंचायत से भी हमें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है।

जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू से मुलाकात कर क्लब के युवाओं ने अपनी समस्या बताई। जिस पर उन्होंने बात उपर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
 इस बारे में सीईओ जीआर यादव ने बताया कि पहली किश्त के बाद से मितान क्लब के लिए शासन से कोई राशि आवंटित नहीं हुई है। जनसहयोग एवं पंचायत के माध्यम से जोन स्तरीय आलोम्पिक प्रतियोगिता करवाई जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news