धमतरी

चिटफंड कंपनी एचबीएन की संपत्ति सवा 10 करोड़ में नीलाम
20-Oct-2022 2:48 PM
चिटफंड कंपनी एचबीएन की संपत्ति सवा 10 करोड़ में नीलाम

जिले में 23169 निवेशकों ने दर्ज कराई थी शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 अक्टूबर।
चिटफंड कंपनियों में डूबी जमा पूंजी निवेशकों को वापस दिलाने जिला प्रशासन गंभीरता से काम कर रहा है। चिटफंड कंपनी मिलियन माइल्स के 3660 निवेशकों को 2.15 करोड़ रुपए वापस करने के बाद अब चिटफंड कंपनी एचबीएन की संपत्ति 10.30 करोड़ में नीलाम हुई है। पहली बार 28 लाख अधिक कीमत पर जमीन बेची गई। खास बात यह कि प्रदेश में किसी चिटफंड कंपनी की संपत्ति की नीलामी से अब तक की कार्रवाई में सबसे बड़ी राशि प्राप्त हुई है।

कलेक्टर पीएस एल्मा ने बताया कि एचबीएन डेंयरीज एडं एलाइड लिमिटेड की संपत्ति रायपुर में खसरा नंबर 288/ 52, 288/54, 288/56, 313/4 रकबा क्रमांक 0.250, 0.113, 0.250, 0.109 हेक्टेयर भूमि कुल रकबा 0.722 हेक्टेयर भूमि को कुर्क करने का अंत कालीन आदेश पारित हुआ, जिसे आत्यांतिक करने के लिए विशेष न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश धमतरी के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसे न्यायालय द्वारा 26 जुलाई को आत्यांतिक कर दिया था। संपत्ति रायपुर जिले में स्थित होने से रायपुर कलेक्टर को संपत्ति नीलामी के लिए तथा प्राप्त राशि को निवेशकों को वापस करने पत्र लिखा था। उन्होंने संपत्ति की नीलामी की, जिसमें जमीन की ऑफसेट वैल्यू 10 करोड़ 2 लाख 40 हजार रुपए रखी गई थी, लेकिन जमीन 28 लाख अधिक राशि पर 10 करोड़ 30 लाख में नीलाम हुई है। इस चिटफंड कंपनी के खिलाफ 23 हजार 169 निवेशकों ने शिकायत किया था।

कई तरह के कारोबार का झांसा देकर की थी ठगी
एचबीएन चिटफंड कंपनी ने प्रॉपर्टी, पशुपालक, डेयरी और डेयरी उत्पाद का कारोबार दिखाकर लोगों को झांसे में लिया था। कंपनी के संचालकों ने धमतरी के अलावा रायपुर समेत कई जिलों में अपना नेटवर्क बिछाया था। कारोबार में ज्यादा फायदा देने का झांसा देकर लोगों से 200 करोड़ से ज्यादा की ठगी की थी। उनका ऑफर देखकर लोगों ने जमकर पैसे निवेश किए थे।

अब आगे क्या होगा
एचबीएन कंपनी के निवेशकों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए जाएंगे। पहले आवेदन कर चुके लोगों को भी फिर से आवेदन करना होगा। इसमें उन्हें कंपनी में जमा की गई रकम के बांड या रसीद अपलोड करने होंगे। साथ ही पर्सनल जानकारी के साथ खाता नंबर भी देना होगा। दस्तावेजों के आधार पर तय रकम उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी। अफसरों का कहना है कि पिछली बार की तरह इस बार लोगों को उनके जमा किए गए पैसे का 30 फीसदी रकम पहले चरण में वापस किया जाएगा।

3660 हितग्राहियों को लौटाए 2.15 करोड़
जिला प्रशासन ने इसके पहले चिटफंड कंपनी मिलियन माइल्स कंपनी की 11.290 हेक्टेयर जमीन की नीलामी कर 2 करोड़ 15 लाख रुपए प्राप्त किए थे। जिसे 3660 हितग्राहियों को वापस किया था। जिसकी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सराहा था। एक अन्य कंपनी जीएन गोल्ड की कुरूद में 0.80 हेक्टेयर जमीन को तहसीलदार द्वारा नीलामी की जानी है।

जिले में हैं 1.31 लाख निवेशक जिला प्रशासन के पास 18 दिन 2 से 20 अगस्त 2021 तक निवेशकों ने आवेदन जमा किए। 1.31 लाख निवेशकों ने रकम वापसी के लिए आवेदन किए हैं। थाने में 26 केस पहुंचे हैं। अब तक 31 एजेंट, 8 पदाधिकारी और 42 डायरेक्टर, मैनेजर गिरफ्तार हो चुके है।

नीलामी के बाद की कार्रवाई रुकी
चिटफंड कंपनी सुविधा फार्मिंग एंड एलाइड लिमिटेड की कचना में 3 अलग-अलग खसरा से 6 एकड़ जमीन थी। नीलामी में 19 लोग शामिल हुए थे। खसरा नंबर 10/32 की सरकारी रेट 25.30 लाख थी, जो 1 करोड़ 28 लाख 60 हजार में धमतरी व रायपुर के व्यापारी ने खरीदी थी, लेकिन आगे की कार्रवाई पर एनसीएलटी (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) के द्वारा स्टे लगा दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news