धमतरी

बिजली अफसरों ने ली समीक्षा बैठक
20-Oct-2022 2:52 PM
बिजली अफसरों ने ली समीक्षा बैठक

कुरुद, 20 अक्टूबर। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मैदानी अमले की बैठक लेकर उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्वक एवं अनवरत विद्युत आपूर्ति, व्यवधान का नियत समय पर निराकरण करने, समय-सीमा पर नये कनेक्शन प्रदान करने, बिना कारण बिजली बंद नहीं करने, तकनीकी कर्मचारियों से सुरक्षा सामग्रियों के साथ काम करवाने की समझाइश दी गई।

संभागीय कार्यालय कुरुद में 18 अक्टूबर को कुरुद पहुंचे छतीसगढ़ स्टेट पावर डिस्टिब्यूसन कम्पनी लिमिटेड रायपुर ग्रामीण क्षेत्र मुख्य अभियंता एसके वर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता अविनाश सोनेकर, रायपुर वृत्त अधीक्षण अभियंता एके. खंडेलवाल ने  कुरुद एवं धमतरी संभाग के  मैदानी अधिकारियों का समीक्षा बैठक लेकर समझाया कि  विद्युत उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्वक एवं अनवरत विद्युत आपूर्ति करने, विद्युत व्यवधान का नियत समय पर निराकरण करने, समय-सीमा पर नये कनेक्शन प्रदान करने, बिना कारण विद्युत लाईनों को बंद नहीं करने, तकनीकी कर्मचारियों से सुरक्षा सामग्रियों के साथ काम करवाने, जनप्रतिनिधियों के आवेदनों पर तत्काल संज्ञान लेने, बंद, खराब ट्रांसफार्मर एवं मीटर को समय सीमा में बदलने का  निर्देश दिया।

वर्तमान में बकाया राशि में उत्त्तरोत्तर वृद्धि पर नाराजगी जाहिर करते हुए संघन लाईन विच्छेदन अभियान चलाने निर्देशित किया गया। बकाया राशि जमा नहीं करने के कारण अस्थायी रूप से विच्छेदित कनेक्शनों का पुन: जांच करने तथा संयोजित पाये जाने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं 138 के तहत प्रकरण दर्ज करने कहा गया। इसके साथ ही एकल बत्ती व घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं से नियमित भुगतान लेने अपील किया गया है क्योंकि लगातार दो माह भुगतान नहीं करने पर छ.ग. शासन द्वारा प्रदत्त बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मिलना  बंद हो जाता है।

वर्तमान में कुरुद संभाग में तीन एवं धमतरी संभाग में दो नये कनिष्ठ अभियंताओं का पदस्थापना हुआ है जो अभी प्रशिक्षण अवधि में है।
 बैठक में धमतरी संभाग के कार्यपालन अभियंता वीके. शर्मा, कुरूद संभाग के कार्यपालन अभियंता बीपी दीपक, के सहायक अभियंता  बीएल सिन्हा, एसके कोसरे, अजय ठाकुर, वीपीं कन्नौजे, धमतरी संभाग के सहायक अभियंता एनके परमार, अतुल तिवारी, योगेश तारम, वामन साहू, एलएम ध्रुव, कोमेन्द्र धुव तथा कुरूद एवं धमतरी संभाग के समस्त कनिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news