धमतरी

उपचारात्मक शिक्षण बेस लाईन परीक्षा शुरू
20-Oct-2022 6:44 PM
उपचारात्मक शिक्षण बेस लाईन परीक्षा शुरू

नगरी, 20 अक्टूबर। वनाच्छादित क्षेत्र आदिवासी विकासखंड नगरी स्थित शासकीय एवं अनुदान प्राप्त संस्थाओं में कक्षा 6वीं से 8वीं एवं कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत बच्चों के शैक्षिक विकास हेतु समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्य योजना के तहत उनके उपलब्धि परीक्षण के आधार पर अपेक्षित सुधार लाने तथा छात्रों को उनकी अधिगम कठिनाइयों को दूर करने, हेतु 19 एवं 20 अक्टूबर को बेस लाईन परीक्षा आयोजित की जा रही है ।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह ने आदिवासी विकासखंड नगरी के सभी शासकीय एवं अनुदान प्राप्त संस्थाओं के संस्था प्रमुखों को उपचारात्मक शिक्षण हेतु बेस लाईन परीक्षा सुचारुपूर्वक आयोजित कने के निर्देश दिए है । 

मूल्यांकन उपरांत अंक तालिका संकुल प्राचार्य एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगरी में 22 अक्टूबर तक जमा करने के निर्देश दिए है ।

बी.ई.ओ.श्री सिंह ने आदिवासी विकासखंड नगरी अंतर्गत समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 6वीं से 8वीं एवं कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक एवं बौद्धिक स्तर की विकास हेतु कठिनाइयों की प्रकृति अनुसार उद्देश्यों को निर्धारित करने, विशिष्ठ पद्धति तथा तकनीकों का उपयोग करने, छात्रों से प्रतिपुष्टि लेने एवं कमजोरियों का पता लगाने,संशोधित आंकलन के साथ अंतिम प्रदर्शन का आंकलन करने, विभिन्न विषयों एवं कक्षाओं के लिए प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी का गठन किया जाकर भाषा, गणित, विज्ञानं, पर्यावरण अध्ययन एवं सामाजिक अध्ययन विषय में उपलब्धि परीक्षण किया जावेगा। बी.ई.ओ.श्री सिंह ने मिशन लर्निंग आउटकम के आधार पर बच्चों की वर्तमान वास्तविक स्थिति जानने हेतु उपचारात्मक शिक्षण बेस लाईन परीक्षा का आयोजन समग्र शिक्षा राज्य कार्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश अनुसार कक्षा 6वीं से 8वीं एवं कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं का शालावार एवं कक्षावार परीक्षा सम्पादित कर कक्षा 6वीं से 8वीं तक के टेस्ट पेपर उपरांत पेपर का मूल्यांकन बदलकर दूसरे संकुल के शिक्षकों से मूल्यांकन कराये जाने के निर्देश दिए है । कक्षा 9वीं से 12वीं तक के पेपर का मूल्यांकन अन्य विद्यालय के शिक्षकों से कराया जायेगा ।

मूल्यांकन उपरांत अंक तालिका संकुल प्राचार्य एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगरी में 22 अक्टूबर तक जमा करने के निर्देश दिए है । मूल्यांकन उपरांत अंक तालिका मूल्यांकन करने वाले संस्था द्वारा संकुल नोडल प्राचार्य एवं संकुल शैक्षिक समन्वयक द्वारा कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी में जमा किया जाना होगा, जहां से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय धमतरी में प्रेषित किया जावेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news