धमतरी

डायरिया के बाद मड़ेली में दुरुस्त हुई पेयजल व्यवस्था
21-Oct-2022 2:56 PM
डायरिया के बाद मड़ेली में दुरुस्त हुई पेयजल व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 21 अक्टूबर। 
डायरिया की  चपेट में आये मड़ेली वासियों को राहत देने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जिन घरों में प्रदूषित पानी पहुंच रहा था, उन पुराने पाइप को बदल कर नया पाइप लाइन बिछा इस समस्या का अंत कर दिया है।  
कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मड़ेली में पिछले दिनों डायरिया फैल गया था, जिसमें एक बच्ची की मौत सहित सैकड़ों ग्रामीण इसकी चपेट में आ गए थे।

जांच में पाया गया कि बरसों पहले बिछाई गई पाइप लाइन जगह जगह लीक हो जाने के कारण घरों में गंदा पानी पहुंच रहा है। जनपद अध्यक्ष शारदा लोकनाथ साहू का गृह ग्राम होने की वजह से उन्होंने इस मामले को विभागीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया। नतीजतन स्वास्थ्य विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने आनान फानन में बीमारी में काबू पाने अपनी ताकत झोंक दी।
सीएमओ डॉ. यूएस नवरत्न ने बताया कि मडेली में अब डायरिया पूरी तरह नियंत्रित हैं, वर्तमान में कोई नया केस नहीं है।

पीएचई एसडीओ पीएस गजेन्द्र ने बताया कि मडेली में 15-20 साल पहले बिछाई गई पाइप लाइन जगह जगह से लिकेज हो गई है, नाली के नीचे होने से इसमे मरम्मत का काम भी संभव नहीं था। इसलिए नलजल योजना से नाली के नीचे दबे पुराने पाइप लाइन को सिफ्टिंग कर नया पाइप लाइन बिछाया गया है। इसके अलावा घरेलू नल कनेक्शन की जांच एवं मरम्मत करा गांव के सभी पेयजल श्रोत को क्लोराइजेशन किया गया।

पेयजल आपूर्ति की वर्तमान व्यवस्था के बारे में पुछे जाने पर श्री गजेन्द्र ने कहा कि  भाठापारा बस्ती में दस हजार लीटर क्षमता की टंकी में शोलर स्ट्रक्चर लगा है, साथ ही हैण्ड पम्प के माध्यम से भी पेयजल आपूर्ति की जा रही है। बाहरहाल जनपद अध्यक्ष के प्रयास से पेयजल व्यवस्था में हुए सूधार से ग्रामवासियों ने राहत की सांस ली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news