धमतरी

शिक्षामंत्री ने किया नगरी के सरकारी अंग्रेजी स्कूल व कमार छात्रावास का निरीक्षण
21-Oct-2022 3:16 PM
शिक्षामंत्री ने किया नगरी के सरकारी अंग्रेजी स्कूल व कमार छात्रावास का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी/ धमतरी, 21 अक्टूबर।
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने नगरी में निर्मित सरकारी अंग्रेजी व हिन्दी स्कूल, विशेष पिछड़ी जनजाति कमार आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। मंत्री ने 9वीं क्लास में जाकर विद्यार्थियों से परिचय लिया।
मौजूदा स्कूल की फीस के बारे में पूछने पर छात्रा यामिनी मरकाम ने बताया कि स्वामी आत्मानंद स्कूल में फीस नहीं ली जाती। देश की राष्ट्रपति का नाम पूछा, तो छात्रा लुकिता साहू ने द्रोपदी मुर्मू कहा। छात्रा रीमा साहू ने ’अरपा पैरी के धार’ गीत के रचयिता डॉ. नरेंद्रदेव वर्मा बताया। सभी प्रश्नों के सही जवाब सुनकर शिक्षा मंत्री ने प्रसन्नता जाहिर किया। बच्चों को अपने हाथों से पेन और चॉकलेट बांटे। कक्षा पहली एवं दूसरी के विद्यार्थियों के बीच जाकर बच्चों से उनका परिचय पूछा।

क्लास रूम, प्रयोगशाला, स्टाफ कक्ष देखा
शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय टेकाम दोपहर 1.30 बजे नगरी के फॉरेस्ट ऑफिस मार्ग पर स्थित श्रृंगी ऋषि शासकीय उमावि परिसर आए। जहां निर्मित सरकारी अंग्रेजी व हिन्दी स्कूल का निरीक्षण किया। कलेक्टर पीएस एल्मा ने उन्हें स्कूल के विषयवार क्लास रूम, प्रयोगशाला, स्टाफ कक्ष, खेल प्रांगण, शेड आदि का निरीक्षण कराया। इसके बाद 250 सीटर अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास पहुंचे, जहां वर्तमान शिक्षा सत्र में स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रवेशित विद्यार्थियों की कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति कमार विद्यार्थियों के लिए संचालित आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. रेशमा खान ने बताया कि छात्रावास में 76 कमार बच्चे अध्ययनरत हैं।
यहां पूर्णत: आवासीय सुविधायुक्त है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news