धमतरी

रेडक्रॉस, रेडरिबन उन्मुखीकरण कार्यक्रम
26-Oct-2022 3:03 PM
रेडक्रॉस, रेडरिबन उन्मुखीकरण कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 26 अक्टूबर।
शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी मे दिनांक 21 अक्टूबर को रेड़क्रॉस रेड़रिबन सोसायटी के तत्वाधान में प्रभारी प्राचार्य आर. आर. मेहरा के मार्गदर्शन एवं रेड़क्रॉस नोड़ल अधिकारी प्रो. कौशल नायक के निर्देशन में रेड़क्रॉस व रेड़रिबन के पंजीकृत वालंटियर्स हेतु एक दिवसीय कार्यशाला एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर धमतरी जिले के रेड़क्रॉस सोसायटी समन्वयक डॉ. शैलेश गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ  मॉं सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया। 

पुष्पगुच्छ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में प्रभारी प्राचार्य आर.आर.मेहरा ने अपने उद्बोधन में रेड़क्रॉस सोसायटी के इतिहास व कोरोना काल में किए गए समाज सेवा के कार्यों का उल्लेख करते हुए छोटे-छोटे सेवा कार्यों में अपना योगदान देने हेतु छात्रों को प्रेरित किया। मुख्य अतिथि डॉ. शैलेश गुप्ता ने रेड़क्रॉस का गूढ़ अर्थ  ‘‘मानवसेवा’’ को बताया उन्होंने रेड़क्रॉस के सात सिद्धांतों की व्याख्या करते हुए सूत्र वाक्य ‘‘सेवा धर्म हमारा है’’ से बच्चों का परिचय कराया साथ ही सकारात्मक व अच्छे विचार रखने पर बल दिया।

कार्यक्रम संयोजक कौशल नायक ने रेड़क्रॉस व रेड़रिबन के प्रतीक चिन्हों का अर्थ व महत्व को इंगित करते हुए रेड़ रिबन के कार्यो जैसे महिला स्वच्छता व जागरूकता के लिए कार्य करने तथा महिलाओं को सामाजिक भ्रांतियों को तोडक़र देश सेवा में आगे आने हेतु प्रेरित किया। प्रो. रवि देवांगन ने भी अपने ओजपूर्ण शब्दों द्वारा छात्रों को रक्तदान व पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। 

कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में वालंटियर्स को गणवेश वितरण व सफाई कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर डॉ. दीपा देवांगन, प्रो. हितेषानंद ठाकुर द्वारा मंच संचालन किया गया व प्रो. लोकेश्वरी राठिया, प्रो. लालमन बेरवंश, प्रो. मोहित कुर्रे उपस्थित रहे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news