धमतरी

कुएं में गिरे 3 हाथी, दो खुद से बाहर निकले, तीसरे के लिए बनाना पड़ा रास्ता
28-Oct-2022 1:13 PM
कुएं में गिरे 3 हाथी, दो खुद से बाहर निकले, तीसरे के लिए बनाना पड़ा रास्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 28 अक्टूबर।
दुगली परिक्षेत्र के चारगांव के खेत में स्थित एक कुएं में 3 दंतैल हाथी गिर गए, जिसमें 2 हाथी खुद से बाहर निकले और एक के लिए रास्ता बनाना पड़ा। तीनों हाथी जंगल के भीतर सुरक्षित एवं स्वस्थ हैं।

दुगली परिक्षेत्र के चारगांव के किसान रमेश नेताम के खेत में स्थित एक कुएं में 3 दंतैल हाथी गिर गए। तीन हाथी कंपार्टमेंट 339 के नजदीक कुएं में 27 अक्टूबर रात करीब 8 बजे गिर गए थे। सूचना मिलने पर डीएफओ सहित समस्त अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालात का जायजा लिया।

मौके पर आसपास  हाथी दल (लगभग 30)विचरण कर रहे थे, लेकिन किसी प्रकार की बेचैनी हाथियों में नजर नहीं आ रही थी, इससे अनुमान लगाया गया कि कुएं में गिरे हाथी सुरक्षित हैं। चूंकि चारों ओर हाथी खेतों में फैले हुए थे, इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से रात में ऑपरेशन नहीं करने का निर्णय लिया गया। इस बीच 2 जेसीबी, सर्च लाइट्स, रेत और लकड़ी के ल_ों आदि की व्यवस्था कर ली गई थी, ताकि आवश्यकता पडऩे पर उनका उपयोग किया जा सके। 

सुबह 5 बजे के आसपास 2 हाथी पास के सोलर पंप के सहारे बाहर आ गए। तीसरा हाथी नहीं निकल पा रहा था, जिसे कुएं के एक छोर को जेसीबी से हटा करके निकाला गया। तीनों हाथी जंगल के भीतर सुरक्षित एवं स्वस्थ हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news