धमतरी

हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ा मनोरोगी
28-Oct-2022 1:15 PM
हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ा मनोरोगी

 6 घंटे ड्रामा, 20 मिनट बंद रही बिजली 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी, 28 अक्टूबर।
सौ फीट ऊंचे हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर 58 वर्षीय एक बुुजुर्ग चढ़ गया था। वह टॉवर पर चढक़र बैठा रहा। यह देख लोगों में हडक़ंप मच गया। करीब 6 घंटे के ड्रामा के बाद खुद से वह नीचे उतरा। उसे कुरूद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग मानसिक रूप से बीमार है।

जानकारी के मुताबिक सिवनीकला निवासी पंचू तारक (58), 26 अक्टूबर को रात करीब 10 बजे घर से निकला। देर-रात को वापस नहीं लौटा। गुरूवार को सुबह करीब 9 बजे सिर्री स्थित आईटीआई के पास 100 ऊंचे हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया। खेत में काम कर रहे कुछ लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन देखते ही देखते 25 फीट ऊपर जाकर टॉवर में बैठ गया। बिरेझर चौकी प्रभारी गोवर्धन सिंह ठाकुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी, जवान मौके पर आए। ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।

20 मिनट बंद रही पूरे कुरूद ब्लॉक में बिजली


बिजली विभाग कुरूद के ईई बीपी दीपक को इसकी सूचना दी गई। बुजुर्ग पंचू तारक जिस टावर पर चढ़ा था, वह ट्रांसमिशन कंपनी की है। उन्होंने इसकी जानकारी संबंधित बिजली कंपनी को दी। इसके बाद दोपहर 12.47 बजे लाइन बंद किया गया। भखारा, कुरूद में टोटल लाइन बंद रही। करीब 12.55 बजे दोबारा लाइट चालू हुई। 

बिजली विभाग के अफसरों के मुताबिक बस्तर, बारसूर तक के कई इलाके में कुछ समय तक बिजली सप्लाई प्रभावित रही। घटना स्थल पर अग्निशमन यंत्र, एंबुलेंस व बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सहित डॉक्टर, नर्स मौजूद थे। सुरक्षा के लिहाज से टावर के नीचे जाल बिछाया गया था, ताकि नीचे गिरे तो बुजुर्ग की जान बच सके। कुरूद, भखारा इलाके के सभी राइस मिल में बिजली सप्लाई 20 मिनट ठप रही।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news