धमतरी

नगर पंचायत का सम्मिलन कल, हंगामे का अंदेशा
22-Nov-2022 3:10 PM
नगर पंचायत का सम्मिलन कल, हंगामे का अंदेशा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 22 नवंबर।
बुधवार को होने वाली नगर पंचायत के समान्य सम्मिलन में पेयजल, ड्रेनेज सिस्टम, मुक्तिधाम, तालाब, केनाल रोड, सौंदर्यीकरण, खेल सुविधाओं में इजाफा जैसे बुनियादी मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। पिछले कुछ समय से लगातार विपक्ष का हमला झेल रहे कांग्रेस के रणनीतिकारों को अंदेशा है कि इस बार सत्ता पक्ष के कुछ पार्षद भी मुश्किल पैदा कर सकते हैं।  

दो महीने बाद 23 नवंबर को नगर पंचायत कुरूद में समान्य सम्मिलन की बैठक आहूत की गई है। जिसके लिए सभी पार्षदों को डेढ़ दर्जन से अधिक विषयों की एजेंडा कापी भेज दी गई है। इसके पहले 23 सितंबर को हुए सम्मिलन में सदस्यों ने सत्तापक्ष के सभी 12 विषयों को मंजूरी दे दी थी। लेकिन इसके बाद परिस्थितियों में काफी बदलाव नजर आया। कांग्रेस के ही एक पार्षद ने अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट हो कर नपं दफ्तर के सामाने धरना प्रदर्शन किया था। इसी तरह कुछ और सदस्य भी अलग अलग विषयों पर अपनी नाराजग़ी जता चुके हैं।  पिछले कुछ दिनों से विपक्ष भी नया बाजार में चबूतरा तोडऩे की बात पर हमलावर हैं। सुत्रों की मानें तो अध्यक्ष एवं एक सभापति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जो बढक़र इस्तीफा देने लेने तक पहुंच गया। संगठन की मध्यस्थता के बाद फिलहाल मामला थम गया है। असंतुष्टों का आरोप है कि नगर पंचायत अध्यक्ष कुरुद में ध्यान केंद्रित करने की जगह विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हैं, निकाय में अधिकारी और ठेकेदारों का राज़ स्थापित हो गया है, यहां नागरिकों का सुध लेने वाला कोई नहीं है। इस बारे में अध्यक्ष तपन चंद्राकर का कहना है कि सच्चाई से बेखबर विरोध के लिए विरोध करने वालों की परवाह किए बगैर मेंने हमेशा जनादेश का सम्मान किया है।
 कल होने वाली बैठक में व्यापक जनहित के मुद्दों को पारित करने में सभी का सहयोग मिलेगा। हमने नगर के चहुंमुखी विकास का बीड़ा उठाया है इसमें हमें सभी तरक्की पसंद लोगों का साथ मिल रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news