धमतरी

उत्सव खुदकुशी, निष्पक्ष जांच के लिए एसपी से लगाई गुहार
23-Nov-2022 3:34 PM
उत्सव खुदकुशी, निष्पक्ष जांच के लिए एसपी से लगाई गुहार

धमतरी,  23 नवंबर। युवा उत्सव तन्ना आत्महत्या मामले की गुजराती और सिंधी समाज ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच करने की गुहार लगाई है। एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले की पीछे सच्चाई को उजागर करने की मांग की।
मंगलवार को धमतरी सिंधी समाज और गुजराती समाज के लोग अब उत्सव तन्ना आत्महत्या की निष्पक्ष जांच की मांग की है। गुजराती समाज के प्रमुख व पूर्व विधायक हरषद मेहता, अरविंद दोशी, कीर्ति शाह, हितेश रायचुरा ने कहा कि बीते 14 नवंबर को रुद्री बैराज में उत्सव तन्ना की डूबने से मौत हो गई। इस मौत ने गुजराती समाज एवं शहर को झकझोर कर रख दिया है।

उन्होंने कहा कि उसकी मौत से शहर में बहुत सी बातों को लेकर चर्चा हो रही है, जो सत्य भी हो सकती है और तथ्यहीन भी हो सकती हैं। मुक्तिधाम में उसकी अस्थि में जली अवस्था में मोबाइल का मिलना भी कई संदेहों को जन्म दे रहा है, इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच करना बेहद जरूरी हो गया हैं।

सिंधी समाज के अध्यक्ष महेश रोहरा, राजू लालवानी, नरेश मंगलानी, अशोक चारवानी, विजय मोटवानी का कहना है कि मामले की जल्द से जल्द निष्पक्ष एवं सूक्ष्म जांच हो, ताकि सही बात सामने आ सके। आखिर अंतिम क्षणों में ऐसी क्या बात हो गई, जिससे उसने सीधे मौत को गले लगा लिया। उनकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद एसपी प्रशांत ठाकुर ने उचित जांच कराने का आश्वासन दिया।

एसपी दफ्तर पहुंचने वालों में विक्की वर्दयानी, मनीष वाधवानी, बंटी वाधवानी, मफत भाई, दिनेश खिलोसिया, वीरेन्द्र राठौड, कमलेश कोठारी, राजेश रायचुरा, लोकेश ठक्कर, दिनेश अंबानी, ललित मानेक, नीलेश रायचुरा, भावेश अंबानी, पीयूष राठौड़ मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news