धमतरी

भानुप्रतापपुर उपचुनाव: अकबर कोर्राम को जिताने तन-मन-धन लगाएंगे सर्वआदिवासी
27-Nov-2022 2:30 PM
भानुप्रतापपुर उपचुनाव: अकबर कोर्राम को जिताने तन-मन-धन लगाएंगे सर्वआदिवासी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद,  27 नवंबर।
भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में बतौर समाजिक प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे अकबर कोर्राम के लिए आर्थिक संसाधन जुटाने कुरुद तहसील  सर्व आदिवासी समाज ने प्रत्येक घर से नगद राशि व अन्न दान करने का निर्णय लिया है।
शनिवार को आदिवासी सामुदायिक भवन कुरुद में हुई बैठक में समाज के प्रत्याशी अकबर कोर्राम के सहयोग के लिये आदिवासी समाज से मदद जुटाने का फैसला लिया  है। सर्वआदिवासी समाज अध्यक्ष ठाकुरराम नेताम ने कहा कि समाज ने भाजपा, कांग्रेस को मौका दिया लेकिन हर बार हमें धोखा ही मिला है, इस बार समाज ने उपचुनाव में श्री कोर्राम को अपना उम्मीदवार बनाया है। आदिवासी समाज उनकी हर तरह से मदद के लिए तैयार हैं। युवा प्रकोष्ठ के संतोष सोरी ने बताया कि आरक्षण का मुदा अभी भी अधर में लटका हुआ है, पेशा कानून में ग्राम सभा का अधिकार कम कर गुपचुप तरीकों से अन्य समाज के लोगो को कांउस्लिंग एवं भर्ती में छूट दिया जा रहा है। जिससे आदिवासी समाज के वैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है।

बसंत ध्रुव, देवनाथ नगारची ,कामता कुंजाम, पोखराज नेताम का कहना है कि हमारे ही समाज के सांसद, विधायक, मंत्री चुनाव जीत कर सब भूल जाते हैं, भाजपा, कांग्रेस ने भी पिछले 22 सालों में आदिवासियों को छलने का काम किया है। इन्हीं सब बातों से नाराज होकर छत्तीसगढ़ सर्वआदिवासी समाज के बैनर तले भानुप्रतापपुर उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारा गया है।

बैठक में बोधन छेदैया, अनुज नेताम, शिवप्रसाद कुलेश्वर, अरुण ध्रुव ,चंद्रशेखर कोराम, जन्मेजय, तेजराम छेदैया, ठाकुर राम, कुलेश्वर मंडावी, होमन कतलम, कांता प्रसाद, दुष्यंत मंडावी, अशोक कंवर, देवनाथ नगारची, चंदुलाल मंडावी, निखिल ओटी, हेमंत सोरी, बालमुकुंद, गेंदुराम ध्रुव, दीपक सोरी आदि शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news