महासमुन्द

बिजली करंट से चिपक गया बंदर, वन विभाग व हिन्दू युवा वाहिनी ने बचाया
03-Dec-2022 4:41 PM
बिजली करंट से चिपक गया बंदर, वन विभाग व हिन्दू युवा वाहिनी ने बचाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,3 दिसम्बर।
शुक्रवार कदोपहर महासमुंद शहर स्थित चांडक पेट्रोल पंप के पास महेंद्र कोटक बैंक के सामने एक बंदर बिजली करंट से चिपक गया। इसकी जानकारी जैसे ही हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को मिली, वे घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी भी वहां पहुंचे। इसके बाद महासमुंद के उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं के डिप्टी डायरेक्टर आरएच पाण्डेय को इसकी जानकारी दी गई। 
श्री पांडेय ने अपने विभाग से पशु चिकित्सा डॉक्टर राम कुमार चंद्राकर को वहां भेजा। वन विभाग के कर्मचारियों के सामने डॉ. राम कुमार ने बंदर को बोरे में ढंक कर पकड़ा और बिजली की प्रवाह से छुड़ाया। बस फि र क्या था, वहां मजमा बनाकर खड़े दर्शक भी घायल बंदर को पकडक़र इलाज कराने में डॉक्टर का साथ दिया। इलाज के बाद थकाहारा बंदर गैलरी पर जा बैठा। कुछ देर बाद उसे राहत मिली और धीरे-धीरे वह अपने साथियों के झुंड की तलाश में निकल गया। 
बंदर की जान बचाने में छोटू कुमार, सुमन सेन्द्रे प्रदेश अध्यक्ष गौ रक्षा प्रकोष्ठ एवं जिलाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी जिला महासमुंद का सहयोग रहा। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news