धमतरी

किसानों को तारिणी ने बांटे आलू के उन्नत बीज
03-Dec-2022 5:17 PM
किसानों को तारिणी ने बांटे आलू के उन्नत बीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कुरूद, 3 दिसंबर।
कृषि विकास योजनान्तर्गत उद्यानिकी विभाग के कार्यक्रम में जिला पंचायत कृषि सभापति तारिणी नीलम चन्द्राकर द्वारा किसानों को आलू बीज का वितरण किया।   
   ग्राम पंचायत भाठागांव में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती चन्द्राकर ने बताया कि  छत्तीसगढ़ में साग-सब्जी, फल-फूल और मसाले की खेती को बढ़ावा देकर किसानों की माली हालत सुधारने के लिए किसानों को प्रमाणित एवं उन्नत बीज का वितरण किया जा रहा है।  बीते चार  सालों में राज्य सरकार के प्रयासों से उद्यानिकी फसलों का रकबा और उत्पादन बढ़ा है। सुराजी गांव योजना से बाड़ी कार्यक्रम के तहत राज्य में लगभग दो लाख बाडिय़ां विकसित हुई हैं। 
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की किसान हितैषी नीतियों के चलते राज्य में अनाज खेती के साथ-साथ उद्यानिकी खेती को प्रोत्साहन मिला है। 
इनपुट सब्सिडी दिए जाने के फैसले से उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा मिल रहा है । इस मौके पर संजीवनी महिला स्व. सहायता समूह गोजी, मां कर्मा कृषक अभिरुचि समूह पचपेड़ी, जय चंडी महिला समूह गाड़ाडीह, जय मां संतोषी महिला समूह भेंडरवानी, गायत्री महिला समूह गातापार, केशर महिला  समूह नारी, मातारानी महिला समूह चटोद, महामाया महिला समूह हंचलपुर, और सुरेश बघेल को आलू बीज वितरण किया गया। 
अंत में जनपद उपाध्यक्ष जानसिंग यादव ने किसानों एवं एसएसजी से जुड़ी महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए शासकीय योजनाओं का लाभ उठाने की बात कही। इस अवसर पर पंचायत पदाधिकारियों सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news