धमतरी

ब्रॉडगेज, 6सौ मीटर लंबा बनेगा प्लेटफार्म, जल्द बंद होगा स्टेशनपारा का रास्ता
04-Dec-2022 3:03 PM
ब्रॉडगेज, 6सौ मीटर लंबा बनेगा प्लेटफार्म, जल्द बंद होगा स्टेशनपारा का रास्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
धमतरी,  4 दिसंबर।
बड़ी रेल लाइन के काम में लगातार तेजी आ रही है। स्टेशन परिसर में 600 मीटर लंबा प्लेटफार्म का वॉल बनने के बाद बस स्टेंड के सामने वाला रास्ता बंद हो जाएगा। ऐसे में स्टेशनपारा वासियों को आने-जाने में परेशानी हो सकती है।
केन्द्र सरकार की ओर से धमतरी जिलेवासियों को सस्ता और सुलभ आवागमन के लिए बड़ी रेल लाइन की सौगात दी है। इसके लिए करीब साढ़े 5 सौ करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है। इसमें करीब 70 करोड़ की लागत से माल गोदाम भी बनेगा। रेलवे के ठेकेदार को नियमत: यह काम मार्च-2023 में पूरा कर लेना था, लेकिन कोरोना काल तथा प्रभावित बस्ती को नहीं हटाने के चलते प्रोजेक्ट का काम काफी पिछड़ गया।
10 मीटर की दूरी पर होगा प्लेटफार्म
कोरोना के बाद अब हालात सामान्य होने के बाद रेलवे का काम जोर पकड़ लिया हैं। रेलवे सूत्रों के मुताबिक यहां एक स्टेशन का निर्माण किया जा रहा हैं। इसका प्लेटफार्म ही करीब 600 मीटर में फैला रहेगा। इसे बनाने के लिए अब तक 285 मीटर का प्लेटफार्म वॉल बना लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस वॉल से 10 मीटर की दूरी पर प्लेटफार्म परिसर रहेगा। वॉल के जस्ट नीचे पटरी बिछेगी।
व्यवस्थापन करने की मांग
उधर, रेलवे का काम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा हैं, स्टेशनपारा वासियों की चिंता बढऩे लगी है। वार्डवासी मुकेश चौबे, संतोष साहू, आशा बाई, उर्मिला बाई, राजकुमार साहू ने शासन से जल्द से जल्द उनका व्यवस्थापन कराने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात में आने पर अपनी समस्या सुनाने की बात कही है। उनका कहना है कि निगम प्रशासन की ओर से प्रभावितों के लिए बन रहे 287 आवास में आई पेंच को यदि जल्द दूर कर मकान बना दें तो उनकी समस्या दूर हो सकती है।
18 रूम का होगा निर्माण
रेलवे के इंजीनियरों के मुताबिक रेलवे स्टेशन में कुल 18 कमरे बनेंगे। इसमें 2 बड़ा हाल भी रहेगा। स्टेशन परिसर 13 फीट चौड़ाई और 51 मीटर लंबाई होगी। इसे झारखंड के रांची की दो कंपनी तैयार कर रही है। उनका कहना है कि वॉल का निर्माण जल्द कर लिया जाएगा। इसके बाद बस स्टैंड के सामने से आने वाला मार्ग भी बंद भी हो जाएगा, जिसके बाद स्टेशनपारा वासियों की आवागमन प्रभावित हो जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news