धमतरी

शहर के कई पम्पों में डीजल की किल्लत शुरू
05-Dec-2022 4:08 PM
शहर के कई पम्पों में डीजल की किल्लत शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 5 दिसंबर। डीजल और 4 हजार लीटर पेट्रोल की खपत हो रही है, लेकिन डिमांड के अनुसार पेट्रोल और डीजल की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं हो रही है। ऐसे में डीलरों की चिंता बढ़ गई है। सोमवार को शहर के कई पेट्रोल पंप में डीजल नहीं होने का पर्चा लटका गया था।
डीजल की आपूर्ति नहीं होने से जिले के कई पंपों डीजल की किल्लत शुरू हो गई है। साथ ही पेट्रोल का भी सीमित स्टाक बचा हुआ है। ऐसे में कार समेत डीजल वाली वाहनों के चालकों को परेशानी हो रही है। उपभोक्ता अमित अग्रवाल, सुरेश साहू, मनोज देवांगन ने कहा कि पिछले कुछ सालों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोत्तरी हुई है। कोरोना काल के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति पहले ही खराब है। उन्होंने कहा कि अपने गंतव्य तक जाने के लिए वाहनों में पेट्रोल-डीजल की आवश्यकता होती है। ऐसे में यदि इसकी किल्लत होती है, तो इसका सीधा भार आम उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा।
इसलिए बढ़ी खपत
वर्तमान में खेती-किसानी का काम शुरू हो गया है। ऐसे में खेतों की जुताई और मताई करने समेत अन्य कार्यों के लिए ट्रैक्टर समेत अन्य कृषि उपकरणों का धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है।  इसी के चलते ग्रामीण अंचल में डीजल की खपत ज्यादा हो रही है। इसके अलावा थ्रेसर और हार्वेस्टर से शेष बचे धान की फसलों की कटाई-मिंजाई का काम भी चल रहा है। डीजल नहीं मिलने से किसान परेशान है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news