धमतरी

10 दिन से नहीं उठाया धान, 44 मिलर्स को नोटिस
07-Dec-2022 2:31 PM
10 दिन से नहीं उठाया धान, 44 मिलर्स को नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 दिसंबर।
कस्टम मिलिंग के कार्य में सहयोग नहीं करने वाले 44 राइस मिलर्स को कलेक्टर ने नोटिस थमा दी है। ये मिलर्स डीओ जारी करने के बाद भी धान का उठाव नहीं किया। जवाब मिलने के बाद इन मिलर्स पर आगे की कार्रवाई होगी। जिले में अब तक 64 हजार से ज्यादा किसानों ने 2 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान बेच दिया है।
मंगलवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए धान खरीदी की समीक्षा की। जि़ले में अब तक 64 हजार 535 यानी 52 फीसदी किसानों से 417 करोड़ रुपए की लागत से 2 लाख 3 हजार 721 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। इसके विरुद्ध उन्हें 412.21 करोड़ रुपए का भुगतान भी बैंक खाते में किया गया है। जिले में 74 समितियों के 98 उपार्जन केंद्रों में कुल 1 लाख 23 हजार 240 पंजीकृत किसानों से 4 लाख 63 हजार 460 मीट्रिक टन अनुमानित धान उपार्जित किया जाना है। 
कलेक्टर पीएस एल्मा ने बताया कि जहां पिछले साल पंजीकृत किसानों की संख्या 1 लाख 17 हजार 362 थी। उसमें इस साल 8 हजार 559 नए पंजीयन हुए हैं। इन नए किसानों का कुल रकबा 6307.68 हेक्टेयर है। 10 दिन से नहीं उठाया धान
इस तरह कुल पंजीकृत 1 लाख 23 हजार 240 किसानों का कुल रकबा 127733.88 हेक्टेयर है। धमतरी जिले में ऐसे 44 मिलर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, जिन्होंने धान उठाव के लिए जारी किए गए डीओ के दस दिनों के बाद भी उठाव नहीं किया। समिति स्तर से मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग के लिए धान उठाव की समीक्षा के दौरान कलेक्टर एल्मा ने उक्त जानकारी दी। 
उन्होंने बताया कि कुल जारी अनुमति 11 लाख 21 हजार 32 मीट्रिक टन धान के विरूद्ध 10 लाख 97 हजार 128 मीट्रिक टन धान का अनुबंध किया गया है। इसमें जिले में एक लाख 76 हजार 912 मीट्रिक टन धान उठाव के लिए डीओ (86) जारी किया गया है। इसके विरूद्ध 1 लाख 39 हजार 142 मीट्रिक टन (68) धान का उठाव मिलर्स द्वारा किया गया है।
16 हजार 47 मीट्रिक 
टन चावल जमा
धमतरी के 215 पंजीकृत मिलर्स की मासिक मिलिंग क्षमता दो लाख 25 हजार 484 मीट्रिक टन है। अभी भारतीय खाद्य निगम में मिलर्स द्वारा 14 हजार 598 मीट्रिक टन तथा नागरिक आपूर्ति निगम में एक हजार 449 मीट्रिक टन, इस तरह कुल 14 हजार 47 मीट्रिक टन चावल जमा किया गया है। मुख्य सचिव ने विशेष तौर पर कहा है । 
कि धमतरी के मिलर्स धान उठाव के साथ ही चावल भी समय पर जारी करें।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news