बेमेतरा

सत्य के रास्ते पर चलने की सीख देता है रामायण - छाबड़ा
23-Jan-2023 3:18 PM
सत्य के रास्ते पर चलने की सीख देता है रामायण - छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 जनवरी।
ग्राम बावामोहतरा में आयोजित श्रीराम कथा सस्वर मानस गान प्रतियोगिता एवं लोकार्पण, भूमिपूजन समारोह में बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।

साथ ही मां महामाया मंदिर में छत निर्माण कार्य 05 लाख, कबीर कुटी के पास हाल निर्माण 05 लाख का लोकार्पण सहित सीसी रोड़ निर्माण कार्य 05 लाख रुपए के विकास कार्य का भूमिपूजन किया। ग्रामीणों की मांग अनुरूप सीमेंटीकरण कार्य के लिए 3 लाख रुपए की घोषणा किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि रामायण हमें धर्म के रास्ते, सत्य के रास्ते पर चलने की सीख देता है। प्रभु श्री रामचंद्र की संपूर्ण जीवन चरित्र हमें सत्य, प्रेम, त्याग, बलिदान और समर्पण की शिक्षा देता है। हम इसे अपने जीवन में अपनाकर अपने जीवन को धन्य कर सकते हैं। प्रभु श्रीराम की भक्ति कर हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।

रामायण हमें भातृत्व, भाईचारा की शिक्षा देता है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का आदर्श माता-पिता की भक्ति आज भी कण-कण में व्याप्त है।
इस अवसर पर लुकेश वर्मा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, मोहन साहू सरपंच प्रतिनिधि, मनोज शर्मा सभापति, हरीश साहू, राजू साहू, मनोज गायकवाड़, नीलेश वैष्णव, बिशहत साहू, अशोक सिन्हा, कमल साहू, प्रहलाद साहू, बलराम निषाद, दिलीप साहू, भागीरथी साहू, राज साहू, भुवनेश्वर सिन्हा, नर्सिंग निर्मलकर, अमर सिंह, लालाराम साहू, रामू लहरे, लव साहू, मोनू साहू, धनजय पाठक, नोहरी साहू, द्वारिका बंजारे, दौलत यादव, समीर वर्मा, भीखरी साहू, राजकुमार साहू, हेमंत यदु आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news