बेमेतरा

विवाहिता की संदिग्ध मौत, हत्या की शंका होने पर कब्र से निकाला शव
16-Apr-2024 1:59 PM
विवाहिता की संदिग्ध मौत, हत्या की शंका होने पर कब्र से निकाला शव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 16 अप्रैल। शहर के माता भद्रकाली वार्ड में 22 वर्षीय विवाहिता आसिफा परवीन शेखानी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। परिवार जनों ने महिला के हत्या की आशंका जताई है। इसके बाद कोतवाली पुलिस हरकत में आई और महिला के पति को पकडक़र पूछताछ जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला के परिजन रविवार सुबह थाना पहुंचे थे। यहां उन्होंने महिला की हत्या की आशंका जताई।

जानकारी के अनुसार महिला का पति शहजाद शेखानी कबाड़ी का कारोबार करता है। महिला की शादी करीब 4 साल पहले युवक से हुई थी। महिला के दो बच्चे हैं। महिला के पति से पूछताछ जारी है। इस संबंध में पुलिस कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। फिलहाल कोतवाली पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।

गले में मिले निशान

महिला के भाई व भाभी ने कोतवाली थाने में अपना बयान दर्ज कराया है। यहां उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए अपराध दर्ज करने की मांग की है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवक के घर पहुंचे। उस समय महिला के गले में निशान थे। इस संबंध में उसके पति से पूछने पर वह गोलमोल जवाब देने लगा। इसके बाद परिजनों को संदेह हुआ और उन्होंने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।

पीएम के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज भेजा 

युवक ने अपनी पत्नी का रविवार को समाज के कब्रिस्तान में कफन-दफन कर दिया। इस दौरान समाज के लोग भी उपस्थित थे। उन्हें किसी तरह की आशंका नहीं हुई। युवक पत्नी की मौत हार्ट अटैक से होने की बात कह रहा था।

महिला के शव को कब्र खोदकर निकाला गया। यहां स्थानीय डॉक्टरों ने शव को पीएम के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। इस दौरान बेमेतरा थाना प्रभारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

घर में मृत मिली, तबीयत खराब होने की सूचना देकर बुलाया

 जानकारी के अनुसार महिला का मायका ससुराल से 100 मीटर की दूरी पर है। वह ईद मनाने के लिए मायके गई हुई थी। ईद के दूसरे दिन शाम करीब 5 बजे ससुराल लौटी। रात करीब 2 बजे युवक अपने ससुराल गया और महिला के परिजनों को उसकी तबीयत खराब होने की बात कही। इसके बाद आनन-फानन में महिला के परिजन पहुंचे। जहां उन्हें महिला मृत अवस्था में मिली। इसके बाद महिला को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

समाज के लोगों के पहुंचने पर कार्रवाई शुरू   बशीर खान ने बताया कि हत्या की आशंका होने पर महिला के परिजन रविवार सुबह थाना पहुंचे थे। यहां उपस्थित ड्यूटी अधिकारी ने परिजनों की कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने परिजनों से आवेदन नहीं लिया। इसके बाद परिजन बैरंग लौट गए। जांच के लिए शाम तक को भी पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचा। इसे लेकर परिवार जनों में खासी नाराजगी है। शाम को समाज के लोगों के थाना पहुंचने पर मामले में कार्रवाई शुरू हुई। परिजनों कहना है कि पुलिस थाने में गरीबों की सुनवाई नहीं होती।

समाज के लोगों की मौजूदगी में हत्या करना कबूला

बशीर खान के अनुसार युवक ने समाज के लोगों की मौजूदगी में हत्या करना कबूल किया है। वही इसका एक साथी है जो इस हत्या में शामिल है। युवक ने बताया कि महिला के पैर बांधकर गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। काफी प्रयास करने के बावजूद महिला की मौत नहीं होने पर युवक और उसके साथी दोनों ने मिलकर गला दबाकर हत्या को अंजाम दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news