धमतरी

गोजी पंचायत में नया हाट-बाजार का शुभारंभ
23-Jan-2023 3:29 PM
गोजी पंचायत में नया हाट-बाजार का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 23 जनवरी। 
छत्तीसगढ़ की चार चिंहारी देखने के लिए मुख्यमंत्री को नेवता भेजने वाले उन्नत ग्राम पंचायत गोजी में सरपंच एवं ग्रामवासियों ने मिलकर नया बाजार स्थल का  शुभारंभ किया।                                   
कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत गोजी के अधिवक्ता सरपंच थानेश्वर तारक ने शासकीय योजनाओं का सुझबुझ के साथ बेहतर क्रियान्वयन कर चर्चा में आए पंचायत पदाधिकारियों ने वेस्ट डंपिंग ग्राउंड को समतलीकरण कर मल्टीपरपज मैदान में नया व्यवसायिक बाजार का शुभारंभ किया। जिससे फुटकर व्यापारियों में हर्ष व्याप्त है।

सरपंच तारक ने बताया कि इस स्थान पर पहले लोग कचरा फेंकते थे इस गड्ढे को समतलीकरण करके इसी जगह पर 14 जनवरी को मड़ाई मेला का आयोजन किया गया था, इसकी सफलता को देखते हुए  पंचायत भवन के पास कम जगह में लगने वाले पुराना बाजार को इस जगह में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। नया बाजार में पहले दिन ही अच्छी खरीदारी हुई ।

सरपंच का कहना है कि भविष्य में उपरोक्त स्थान पर शासन प्रशासन से शेड निर्माण व सीसी रोड बनाया जाएगा। ताकि इस स्थान पर शादी विवाह, समाजिक, राजनीतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सके।
इस मौके पर उपसरपंच कृष्ण कुमार साहू पंचगन संजय साहू, डेमन साहू ,विज्ञान साहू, रुखमणी साहू , लक्ष्मी साहू, शांति साहू, ललिता साहू, ग्रामीण समाज के अध्यक्ष डॉ बरातू साहू, सचिव देवलाल पाल,  ग्रामीण साहू समाज के अध्यक्ष तुकाराम साहू, हेमलाल साहू, तेजराम साहू, निर्मल साहू, उमेश साहू , किशनू यादव ,नंदराम साहू ,किशोर ,भागवत साहू , लीलाराम साहू, सुखीराम साहू , राजेंद्र गजीर,  कुंवर सिंह साहू, विजय साहू  सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news