धमतरी

स्कूटी सवार की आंखों में मिर्ची पावडर डालकर 5 लाख की लूट, आरोपी फरार
28-Jan-2023 3:40 PM
स्कूटी सवार की आंखों में मिर्ची पावडर डालकर 5 लाख की लूट, आरोपी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 जनवरी।
धान खरीदी-बिक्री का पैसा लेकर घर लौट रहे राइस मिल का एक कर्मचारी लूट का शिकार हो गया। अज्ञात बाइक सवार 2 युवक उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर छिडक़कर 5.13 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। घटना को 48 घंटे से अधिक समय बीत गया, लेकिन पुलिस के पास कोई क्लू नहीं है। पुलिस आसपास के सीसी टीवी कैमरा का फुटेज खंगाल रही हैं।

अर्जुनी पुलिस के मुताबिक लूट की यह घटना बीते 25 जनवरी की रात की है। कलारतराई निवासी बालकराम साहू (58) तरसींवा के एक राइस मिल में काम करता है। घटना दिनांक को वह घर जाने के लिए शांति कालोनी चौक स्थित बेटे के आफिस में रूक गया। 
इसके बाद रात 10 बजे यहां से धान खरीदी-बिक्री की राशि 5 लाख 13 हजार रुपए लिया और उसे स्कूटी की डिक्की में रखकर घर लौट रहा था। इस बीच 2 अज्ञात युवक बाइक से उसका पीछा करने लगा। बालकराम अमेठी के पास पहुंचा था, तभी पीछे से रैकी कर आ रहे युवकों ने उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। वह कुछ सम्हल पाता, तभी डंडे से उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से वह घायल हो गया। 

मौके का फायदा उठाकर युवकों ने स्कूटी में रखी राशि को लेकर चपत हो गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 394 के तहत जुर्म दर्ज किया हैं। अर्जुनी पुलिस लुटेरों की पहचान के लिए शांति चौक से लेकर कोलियारी, अमेठी-परसुली-खरेंगा मार्ग में लगे सीसी टीवी कैमरों का फुटेज खंगाला। हालांकि जांच में अब तक पुलिस के हाथ कोई क्लू नहीं लगा हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news