धमतरी

राजिम पुन्नी मेला 5 से, अफसरों को दायित्व
28-Jan-2023 3:53 PM
राजिम पुन्नी मेला 5 से, अफसरों को दायित्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 28 जनवरी।
राजिम पुन्नी मेला 5 से 18 फरवरी तक किया जाएगा। मेला स्थल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, श्रम, रोजगार एवं उद्योग विकास केन्द्र द्वारा विभागीय स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने कार्यक्रम के सुचारू संपादन और सभी विभागों से समन्वय के लिए जिपं सीईओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने कार्यक्रम के सुचारू संपादन के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई है। मेला अवधि के दौरान सुरक्षा, यातायात, वीआईपी आगमन, पार्किंग, रूट चार्ट, कारकेड इत्यादि की व्यवस्था अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर द्वारा की जाएगी। कुलेश्वर मंदिर परिसर और लोमश ऋषि आश्रम का दायित्व डीएफओ मयंक पांडेय को दिया है।

संपूर्ण कानून व्यवस्था और कार्यपालिक दण्ड अधिकारियों की नियुक्ति का दायित्व अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक को दिया गया है। अनुभाग स्तर पर मेला अवधि के दौरान पूरी व्यवस्था और कुलेश्वर मंदिर परिसर एवं लोमश ऋषि आश्रम में कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्ति की जिम्मेदारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद सोनाल डेविड को सौंपा गया है। साथ ही उन्हें राजिम मेला में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों, मीडिया और अन्य को पास जारी करने का दायित्व भी सौंपा गया है।

मेला स्थल में विभागीय स्टॉल और स्व सहायता समूह को स्टॉल आबंटन की जिम्मेदारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मगरलोड रोहित बोरझा की होगी। उन्हें पर्व स्नान, शोभायात्रा के लिए रथ एवं झांकियां प्रदाय करने की जिम्मेदारी दी गई है। तात्कालिक चिकित्सा सेवा और कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने का जिम्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके मंडल का होगा। राजीव लोचन मंदिर परिसर और लक्ष्मण झूला के लिए सभी व्यवस्था कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन कोड-90 आर.एल.देव द्वारा की जाएगी। धमतरी जिले के तहत मेला परिसर की सफाई और पेयजल की व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी मगरलोड लाल सिंह मरकाम तथा कुलेश्वर मंदिर परिसर एवं लोमश ऋषि आश्रम में जरूरी रोशनी की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता विद्युत मंडल कुरूद द्वारा की जाएगी।

दिव्यांगों के अनुरूप (व्हील चेयर) की व्यवस्था और विभागीय स्थल प्रदर्शन उप संचालक, समाज कल्याण अखिलेश तिवारी और संत महात्माओं के लिए भोजन निर्माण हेतु कारीगर जिला खाद्य अधिकारी बसंत कोर्राम तथा जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम धमतरी विजय निगम द्वारा किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news