धमतरी

केसीपीएस में गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की धूम
28-Jan-2023 4:39 PM
केसीपीएस में गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 28 जनवरी।
कलीराम चन्द्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद में 74वीं गणतंत्र दिवस एवं बसन्त पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। अतिथियों के द्वारा ध्वजारोहण एवं मार्च पास्ट परेड की सलामी ली गई। 

26 जनवरी को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थीयों ने सामूहिक गीत, नृत्य एवं नृत्य नाटिका झाँसी की रानी एवं देश भक्ति गानों से दर्शक के दिलों में देशभक्ति की भावना का संचार कर दिया।  
प्राचार्य देवलाल यादव ने बताया कि प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा लइका मड़ई के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिता में केसीपीएस के विद्यार्थीयों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैम्पियन शीप में अपना नाम दर्ज कराया है । विकासखंड स्तरीय दौड़, शॉट पूट में प्रथम स्थान, बालिका -बालक वर्ग खो-खो अंडर 16 में द्वितीय स्थान, कबड्डी अंडर 13 द्वितीय स्थान, अंडी 16 बालक तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता बैडमिंटन एवं बेस बॉल में प्रथम स्थान, बॉलीबॉल में द्वितीय स्थान, क्रिकेट, डॉस बॉल, हैंडबॉल में तृतीय स्थान प्राप्त किया। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में  अतिथि योगेश चन्द्राकर, ऋषिकेश सोनी, चन्द्रहास सिन्हा विकास चन्द्राकर के द्वारा इन प्रतिभावान छात्रों को पुरूस्कृत किया गया। इस मौके पर रेखा सिन्हा, करन सिन्हा, हेमंत सोनी, अश्वन सिन्हा, कमल नारायण यादव, सुनिती किरन, राकेश यादव, प्रीतेश साहू, वीना सिन्हा, विनीता अहिरवार, आशिष साहू, रामनारायण चन्द्राकर आदि मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news