धमतरी

मोंगरा में तारिणी ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन
30-Jan-2023 3:17 PM
मोंगरा में तारिणी ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

कुरुद, 30 जनवरी। ग्राम मोंगरा में सीसी रोड निर्माण एवं डिपरा खार में सिंचाई के लिए नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन जिला पंचायत सभापति तारिणी नीलम चंद्राकर ने किया।       
कुरूद जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मोंगरा में लाखों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार चाहते हैं, इसलिए उन्होंने नरुवा गरुवा घुरवा बाड़ी जैसी योजना लागू की है, जिससे गांव के सभी वर्गों को लाभ मिलने लगा है। कांग्रेस की सरकार किसान मजदूर व सभी वर्गों का ध्यान रखकर उनके हितों का काम कर रही है ।

कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रही जनपद अध्यक्ष शारदा साहू ने भी इस मौके पर अपने विचार व्यक्त किया।   सरपंच आमणी नागेश साहू ने गांव को विकास की सौगात देने वाली कांग्रेस नेत्रियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य रविन्द्र साहू, मोहन साहू, कुलेश्वर यादव, महेश साहू, डोमन साहू, हेमराज साहू, ओंकार साहू, महेश साहू, मथुरा बाई, नागेश्वर साहू आदि ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news