धमतरी

टैक्स नहीं पटाने पर 11 दुकानें सील, 4 व्यापारियों ने 88 हजार किए जमा
31-Jan-2023 4:08 PM
टैक्स नहीं पटाने पर 11 दुकानें सील, 4 व्यापारियों ने 88 हजार किए जमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 31 जनवरी।
वित्तीय वर्ष 2022-23 बीतने में 2 माह बाकी है। अब बकायेदारों पर सख्ती शुरू हो गई है। सोमवार को राजस्व टीम ने 11 बकायेदारों पर कार्रवाई कर दुकान सील कर दिया, जबकि 4 व्यापारियों ने आनन-फानन में 88 हजार रुपए टैक्स जमा किए है। विभाग ने 35 बकायेदारों की सूची बनाई है।

नगर निगम धमतरी ने अब तक 55 फीसदी टैक्स वसूल किया है। यानी लक्ष्य पूरा करने 4 करोड़ वसूली बाकी है। वित्तीय वर्ष बीतने में 2 महीने फरवरी व मार्च बाकी है। इसलिए विभाग ने सख्ती शुरू कर दिया है।
राजस्व टीम में शामिल वसूली प्रभारी मोहम्मद शेर खान, कन्हैया मंडावी, संजय यादव, श्यामू सोना, बंसी दीप, गोविंद पात्रे, कुश नायक,   गोपाल राम, अनिल चावरे टैक्स वसूलने निकली।

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 35 बकायेदारों की सूचना तैयार हुई है। 11 दुकानों में ताला लगा दिया। यह कार्रवाई एकलव्य मैदान स्थित 3 दुकान व इतवारी बाजार स्थित मुख्यमंत्री स्वावलंबन की 4 दुकानों में की गई। 4 दुकान किरायेदारों ने 88 हजार राशि जमा किया।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news