धमतरी

माघ पूर्णिमा में लगेगा पुन्नी मेला डोम-एप्रोच रोड जल्द बनाने कलेक्टर के निर्देश
01-Feb-2023 2:26 PM
माघ पूर्णिमा में लगेगा पुन्नी मेला डोम-एप्रोच रोड जल्द बनाने कलेक्टर के निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 1 फरवरी।
त्रिवेणी संगम राजिम में माघ पूर्णिमा के अवसर पर पुन्नी मेला माघी पुन्नी मेला की तैयारियों का कलेक्टर ने जायजा लिया। उन्होंने लोमश ऋ षि आश्रम में चल रहे रंगाई-पुताई कार्य का अवलोकन कर कुरुद एसडीएम सोनाल डेविड को उसमें तेजी लाने का निर्देशित किया। आश्रम के समीप स्थित सुलभ शौचालय, सामुदायिक शौचालय की साफ.सफाई कराने व मेला स्थल में आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट स्थापित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

कलेक्टर ने संत समागम स्थल पर निर्माणाधीन डोम का भी निरीक्षण कर जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक को लक्ष्मण झूला के निचले हिस्से से डोम तक अस्थायी एप्रोच रोड बनाने का काम 5 फरवरी से पहले हर हाल में पूर्ण कराने के लिए कहा। कुलेश्वर महादेव मंदिर में पर्याप्त लाइटिंग के साथ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रवेश एवं निकास द्वार की अलग से व्यवस्था करने, शाही स्नान क्षेत्र में जरूरी इंतजाम करने, साधु-संतों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था करने, वीआईपी प्रवास के पूर्व सभी आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया। 

उन्होंने राजिम स्थित विश्राम गृह में गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक के साथ दोनों जिलों के अधिकारियों की बैठक लेकर माघी पुन्नी मेला के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news