बेमेतरा

बाजार में बिकने आए नगाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 6 मार्च। रंगों का त्योहार होली पर्व को लेकर बाजारों में दुकान सजने लगी है। रंग बिरंगी पिचकारियों की दुकान से बाजारों में रौनक है। त्योहारों को लेकर कारोबारियों ने भी तैयारी कर ली है। शहर के गली-मुहल्लों में नगाड़ा शुरू हो गया है।
कारोबारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद है। इस साल होली का त्योहार बिना किसी पाबंदी के मनेगा, जिससे शहर में उत्साह दिख रहा है। नया बस स्टैण्ड, बाजार पारा के पास नगाड़ा की दुकानें लगी हुई है। छोटे नगाड़ा की डिमांड ज्यादा है। दिनेश कुमार ने बताया कि छोटे नगाड़ा 100 रूपए जोड़ा, मीडियम साइज का नगाड़ा 300 रूपए में बेच रहे हैं। बड़ा नगाड़ा 2 हजार रूपए में बिक रहा। होली पर्व नजदीक आते ही महिलाओं ने घरों की सफाई शुरू की है।
दुकानदार प्रकाश साहू ने बताया इस बार दो तिथि होने की वजह से लोगों में दुविधा की स्थिती है। पिछले साल की तुलना में रंग गुलाल व पिचकारी की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो गई है। इसलिए नए दामों पर गुलाल बेचा जा रहा है। अच्छी क्वालिटी का गुलाल 60 से 100 रूपए किलो में बेच रहे है। वहीं पिचकारी नई तरह की आई है। जिसे 20 रूपए से लेकर 290 रूपए तक बेच रहे हैं।