धमतरी

ब्लैक स्पॉट में दुर्घटना रोकने दिए सुझाव
26-Mar-2023 3:39 PM
ब्लैक स्पॉट में दुर्घटना रोकने दिए सुझाव

अंतरविभागीय लीड एजेंसी के अध्यक्ष ने किया ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 26 मार्च।
अंतर्विभागीय लीड एजेंसी के अध्यक्ष सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय शर्मा द्वारा जिले में 1 जनवरी 2023 की स्थिति में चिन्हाकिंत नए ब्लैक स्पॉट अमलताशपुरम कालोनी से पेट्रोल पंप के आगे एंव संबलपुर को-आपरेटिव बैंक से राईस मिल तक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्लैक स्पॉट अमलताशपुरम कॉलोनी से सुमीत बाजार अमर पेट्रोल पंप तक के स्पॉट के अवलोकन में पाया गया की मार्ग के दोनों ओर व्यवसायिक दुकान एंव पेट्रोल पंप की दूरी कम होने से यातायात का दबाव अधिक रहता है।

लोगों के द्वारा व्यावसायिक दुकान व पेट्रोल पंप से निकलने के दौरान सीधे न चलकर तिरछे रोड क्रॉस करते है, साथ ही मार्ग के किनारे दुकानें लगने से दृष्यंत की कमी होने से दुर्घटना घटित होना पाया गया। इस स्थान पर दुर्घटना में कमी लाने अमलताशपुरम कालोनी के आगे एंव पेट्रोल पंप के आगे दोनों ओर रंबल स्ट्रिप लगाने व बाजार के पास ट्रैफिक कोड के माध्यम से रोड डिवाइड करने मार्ग के किनारे लगे ठेलों को दूर हटाने सलाह दिया गया।

संबलपुर को-ऑपरेटिव बैंक से राइस मिल तक ब्लैक स्पॉट के निरीक्षण के दौरान पाया गया की मार्ग के मिडीयन में बने क्रॉसिंग की दूरी अत्यधिक होने से लोगों द्वारा रांग साईड चलते है। मार्ग में प्रकाश व्यवस्था की कमी होने, मार्ग के दोनो ओर बस्ती होने एवं मार्ग पार करने के लिये ओवर ब्रिज नहीं होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। मिडियन में बने क्रॉसिंग के दोनों ओर हेजार्ड मार्कर बोर्ड, सूचनात्मक संकेतनात्मक बोर्ड लगाने एवं रॉन्ग साइड चलने वाले पर अधिक से अधिक प्रवर्तन कार्यवाही के साथ समझाइश देने का सलाह दिया गया।

निरीक्षण के दौरान रक्षित निरीक्षक के देव राजू, यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके, सहायक उप निरीक्षक सुरेश नेताम, प्रधान आरक्षक चमन सिंह सडक़ सुरक्षा सेल, प्रधान आरक्षक हीरेसिंग सोरी आरक्षक संतोष ठाकुर, संदीप यादव, प्रेमन मरकाम उपस्थित रहे।  

बाइपास सडक़ खुलने से पहले किया सुरक्षा आडिट शनिवार को बाईपास सडक़ आरंभ होने से पहले डीएसपी ट्रैफिक मणिशंकर चन्द्रा, ट्रैफिक इंचार्ज सत्यकला रामटेके, एनएचएआई के कांट्रेक्टर श्रीकांत रेड्डी के साथ बायपास मार्ग संबलपुर से श्यामतराई तक का सुरक्षा आडिट किया गया। बायपास मार्ग में सुरक्षित, दुर्घटना रहित, निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाने मौके पर ही बताया गया। धमतरी की ओर से जाकर संबलपुर बायपास से मिलने वाले मार्ग के 50 मीटर पहले, पीपल के पेड़ के पास वाहनों के गति को नियंत्रित करने नौ लेयर का रंबल स्ट्रीप लगाने, पुल की ऊंचाई बढ़ाने के साथ पुल के दोनों ओर हैजार्ड मार्कर बोर्ड लगाया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news