धमतरी

रोजगार कार्यालय में लग रही युवाओं की भीड़
26-Mar-2023 3:40 PM
रोजगार कार्यालय में लग रही युवाओं की भीड़

धमतरी, 26 मार्च। जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार पंजीयन कराने के लिए इन दिनों शिक्षित बेरोजगारों की भारी भीड़ लग रही है। बेरोजगारी भत्ता की घोषणा के बाद पिछले 3 महीने में औसतन करीब 5 हजार युवाओं ने अपना पंजीयन रिकार्ड दुरूस्त कराया है।

प्रदेश सरकार ने बेरोजगार शिक्षित युवाओं को प्रतिमाह 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने की घोषणा कर दिया है। इसके लिए गाइडलाइन जारी करने के बाद जिला रोजगार कार्यालय से आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। जिला रोजगार कार्यालय में करीब 77 हजार से अधिक युवाओं ने रोजगार पंजीयन कराया है। इनमें 21 हजार 200 सौ महिलाएं और युवतियां हैं। इसके अलावा एससी वर्ग में 5 हजार 395, एसटी वर्ग में 14 हजार 644, अन्य पिछड़ा वर्ग के 39 हजार 308, विकलांग वर्ग में 291 और अल्पसंख्यकों में करीब 406 युवाओं ने रोजगार पंजीयन कराया है।

पूर्व में दिए जाते थे 1000 रूपए
साल 2015-16 से पहले 12वीं पास बेरोजगारों को योजना के तहत 1000 हजार रुपए दिए जाते थे। 2 साल तक बेरोजगारों को राशि मिलती थी। 2015-16 के बाद से योजना बंद हो गई। योजना बंद होने के बाद बेरोजगार नवीनीकरण नहीं कराते थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news