धमतरी

सुग्घर पढ़वईया थर्ड पार्टी आंकलन में बालक-पालक दिखे उत्साहित
31-Mar-2023 3:02 PM
सुग्घर पढ़वईया थर्ड पार्टी आंकलन में बालक-पालक दिखे उत्साहित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 31 मार्च।
शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा, संकुल चर्रा, विकासखण्ड नगरी शासन की महत्वाकांक्षी योजना सुग्घर पढ़वईया योजना के अंतर्गत थर्ड पार्टी आंकलन के लिए एससीईआईटी रायपुर टीम के निर्देशानुसरण जोहन नेताम व्याख्याता डाईट एवं छात्रा अध्यापकों द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा (चर्रा) में बुधवार को सम्पन्न हुआ।

उन्होंने कहा, शाला में दर्ज 39 बच्चों को उनके पलकों के द्वारा स्कूल तक पहुँचाने आये, साथ साथ बच्चों के थर्ड पार्टी आंकलन में अति उत्साहित दिखे। पालक बच्चों के आंकलन होते तक स्कूल परिसर में रहकर शासन के महती योजना के बारे में आदरणीय श्री जोहन नेताम के द्वारा पलकों को मोटिवेसन किया गया। पलकों से चर्चा में बताया गया कि प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक यशवंत कुमार ढिंढेकर के द्वारा स्कूल में पालक संघ, प्रबंधन एवं विकास समिति का बार- बार बैठक बुलाकर बच्चों की दक्षता, उपस्थिति एवं शासन की योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। बच्चों द्वारा दिये गये उत्तर से सभी संतुष्ट हुए। सुग्घर पढ़वाईया योजना की तैयारी शाला के प्रधानपाठक के साथ साथ अंशु देवागन सहायक शिक्षक एल बी का एवं समस्त पलकों का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम में जोहन नेताम व्याख्याता डाईट नगरी,एवं छात्राधयापक टिकेश्वर मरकाम, अनिल यादव, चिंटू नागवंशी, चेतन साहू धनेन्द्र मरकाम, सुनील पुजारी, डोमेश्वर निषाद, सरिता जगत, भावना नाग एवं डाकेश्वरी मरकाम छात्राधयापाक शामिल हुए। ललित कुमार श्रीवास संकुल समन्वयक चर्रा, यशवंत कुमार ढिंढेकर प्र पा, अंशु देवांगन, शान्ति बैरागी, बोधनी यदु प्र पाठक प्रेमनगर, भानू राम देव प्र.पाठक चर्रा, किशन नाग प्रबंधन समिति अध्यक्ष, जगत राम नाग सेवानिवृत शिक्षक, नेहरु कश्यप, लक्ष्मीनाथ कश्यप, अर्जुन कश्यप, कुंदन कश्यप, भानू राम कश्यप, दयाराम कश्यप, खेदू राम कश्यप, मीना बाई, उमश बाई, जितेंद्रि कश्यप, पिंगला निषाद, प्रभा कश्यप, सुलोचना नाग, कुलेश्वरी यदु आदि उपस्थित हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news