महासमुन्द

सरायपाली में ओडिशा से सटे गांव में 3 दिनों के भीतर मिले 17 पॉजिटिव
15-Apr-2023 2:43 PM
सरायपाली में ओडिशा से सटे गांव में 3 दिनों के भीतर मिले 17 पॉजिटिव

बसना ब्लॉक में 3 संक्रमितों की पहचान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 15 अप्रैल।
महासमुंद जिले के सरायपाली क्षेत्र में 3 दिनों में 17 कोरोना संक्रमित मिले हैं। ओडिशा की सीमा से सटे सरायपाली क्षेत्र में 3 दिनों में ही 17 कोरोना संक्रमितों की पहचान होने के बाद अधिकांश मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री ओडिशा के शहरों व अन्य राज्य में की जा रही है, वहीं बसना ब्लॉक में बीते बुधवार को 3 संक्रमितों की पहचान की गई है। जो भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनके परिजनों और आसपास रहने वालों के कोरोना जांच के लिए भी स्वास्थ्य विभाग सैंपल ले रहा है।

गौरतलब है कि अप्रैल में लगातार कोरोना संक्रमितों की पहचान हो रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने जांच की रफ्तार नहीं बढ़ाई है। इस सप्ताह बुधवार को जिले भर में 123 लोगों की जांच की गई थी और गुरूवार को जिलेभर में केवल 122 जांच की गई।
हालांकि शासन-प्रशासन लोगों से कोरोना से बचाव के लिए सभी उपायों का पालन करने की अपील कर रहा है। लेकिन बाजारों में कोरोना से बचाव के लिए किसी भी प्रकार के उपाय का पालन होते नहीं दिख रहा है। गिनती के लोग ही मास्क का उपयोग कर रहे हैं और बाजारों में भी भीड़ बराबर जारी है।

इधर, कोरोना से बचाव और निपटान के लिए कलेक्टर ने जिले के नगरीय क्षेत्रों में धारा 144 भी लागू कर दी है। जानकारी अनुसार महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक के ग्राम लाखागढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 11 छात्राएं और अधीक्षक संक्रमित पाए गए हैं।

शुक्रवार को भी यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी छात्राओं की कोरोना जांच के लिए पहुंची हुई थी। कोरोना संक्रमित छात्राओं को उनके ही घरों पर ही क्वारंटीन कर दवाईयां दी गई हैं। संक्रमित बच्चियों की स्थिति सामान्य है और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। छात्राओं और अधीक्षक की ट्रैवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। सभी बच्चियों को घर भेजने के बाद विद्यालय को सैनेटाइज किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news