महासमुन्द

महतारी वंदन योजना से ममता देवार को मिल रहा सहारा
29-Jun-2024 4:37 PM
महतारी वंदन योजना से ममता देवार को मिल रहा सहारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 जून। जिला मुख्यालय महासमुंद के दलदली रोड वार्ड क्रमांक 11 की निवासी ममता देवार एक अंत्योदय परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वह शहर में प्लास्टिक कचरे इक_ा कर कबाड़ी का व्यवसाय कर अपने परिवार का पालन पोषण करती हंै। ममता बताती हंै कि रोजी रोटी के लिए उन्हें प्रतिदिन कड़ी धूप, बरसात, ठंड में विषम परिस्थितियों में काम के लिए बाहर निकलना पड़ता है।

इस समय बारिश है और परिवार के लिए एक वक्त की रोटी, घर के चूल्हे का जलना कठिन हो गया है। परिवार के भरण पोषण के लिए उन्हें प्रतिकूल परिस्थितियों में भी मेहनत करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कचरा उठाते समय सडक़ पर एक बार ट्रक से भिंड़त हो गई थी। इससे उनके दोनों पैर टूट गए और दोनों पैरों में रॉड लगे हुए हैं। जिसका इलाज आज भी चल रहा है। ऐसे में अपने घर चलाने एवं स्वयं के स्वास्थ्य की चिंता लगी रहती थी। लेकिन महतारी वंदन योजना के तहत हर माह एक हजार रुपए की राशि हर महीने उनके खाते में पहुंच रही है। ममता देवार ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी की भी गारंटी है। आज मेरे बैंक खाते में प्रतिमाह एक हजार रुपए मिल रही है। अब तक चार माह की राशि मेरे खाते में पहुंच चुकी है। जो विषम परिस्थिति में मेरे लिए वरदान है। जिसके लिए उन्होंने राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news